निकाय चुनाव : MP में बोले ओवैसी- 'मोदी और शिवराज सुन लो.. तुमसे भी सत्ता छीन ली जाएगी'

एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा मुसलमानों को हर काम का जिम्मेदार ठहरती हैं. हर चीज में मुसलमान जिम्मेदार है, मुगल जिम्मेदार है. अरे क्या भारत की हिस्ट्री में क्या सिर्फ मुगलों की हुकूमत थी?

विज्ञापन
Read Time: 27 mins
खंडवा:

मध्यप्रदेश के खंडवा पहुंचे AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को भी अड़े हाथों लिया. मजलिस के नेता ओवैसी ने रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद बुलडोजर की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए.

निकाय चुनाव के चलते एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. शनिवार को वह निकाय चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने खंडवा पहुंचे. अपने भाषण के दौरान ओवैसी ने खरगोन, सेंधवा का जिक्र करते हुए वहां हुई बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए. ओवैसी ने कहा कि यहां कम्युनल राइट हुआ और हमको बताया गया कि 7 घरों को डिमॉलिस कर दिया गया.

ओवैसी ने शिवराज पर हमला करते हुए कहा कि मैं भाजपा और इस प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि कौन से कानून के तहत घर को तोड़ा. वो कहते हैं अवैध निर्माण किया गया और अगर अवैध निर्माण की बात है तो मध्यप्रदेश के 80 फीसदी घर अवैध हैं क्या उनको भी शिवराज तोड़ेंगे. भाजपा मुसलमानों को सामूहिक सजा देना चाहती है. कानून कहता है कि एक महीने का नोटिस मिलना चाहिए, अगर अवैध निर्माण है. लेकिन नहीं आप अखबार, मीडिया में कह देते हैं कि यहां से पत्थर फेंके गए थे, इसलिए हम इस घर को तोड़ देंगे. याद रखो सत्ता कभी इंदिरा गांधी के पास नहीं रही, राजीव गांधी के पास नहीं रही, सत्ता कभी पंडित नेहरू के पास नहीं रही, अटल बिहारी वाजपेयी के पास नहीं रही तो सुन लो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री तुम्हारे पास भी हमेशा सत्ता नहीं रहेगी, तुमसे भी सत्ता छीन ली जाएगी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि ताकत हमेशा किसी के पास नहीं रहती, पर जब ताकत आपके पास है, तब ताकत के नशे में चूर होकर कमजोरों पर जुल्म करना बहादुरी नहीं है. कमजोरों के घरों को तोड़ना तुम्हारी ताकत नहीं है, बल्कि ये तुम्हारी बुजदिली की निशानी है कि तुम कमजोरों के घर तोड़ रहे हो. हिम्मत है तो जाओ, उन बड़े-बड़े पूंजीपतियों के घरों को तोड़ो, उनकी तो ईंट को भी हाथ नहीं लगा सकते, तुम कमजोरों को देखकर उसके घर को बर्बाद कर रहे हो. मगर याद रखो जिस कमजोर को तुम कमजोर समझ रहे हो, वो अल्लाह की नजर में ताकतवर है. 

Advertisement

ओवैसी ने कांग्रेस और कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम पर एक इल्जाम लगता है, कांग्रेस इल्जाम लगाती है कि मजलिस जहां से चुनाव लड़ती है, वहां से बीजेपी जीत जाती है. आप मुझसे पूछिए मध्य प्रदेश में पार्लियामेंट्री का इलेक्शन हुआ, यहां कांग्रेस क्यों हारी, मेरी वजह से हारी? मध्य प्रदेश में भाजपा जीत गई, एमपी के इलेक्शन में ज्यादा सीट उनको आ गई. कमलनाथ का बेटा जीता न, बेटे को जिता दिए, पार्टी को हरा दिए.

Advertisement

ओवैसी ने कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री बने, तब 20 कांग्रेसी एमएलए मोदी की गोद में बैठकर चाय पी रहे थे, और मैं जिम्मेदार हूं. क्या मैंने उनसे कहा था कि आओ गुलाबजामुन खाओ और भाग. सिंधिया भाग गए, मुझसे पूछकर गए थे क्या, या मुझे फोन किया था कि आपकी क्या राय है. कमलनाथ सब भाग रहे, आप भी कब भाग रहे बता दो हमको.  कांग्रेसी मिले हुए हैं ऊपर जाकर सब एक हो जाते हैं.

Advertisement

एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा मुसलमानों को हर काम का जिम्मेदार ठहरती हैं. हर चीज में मुसलमान जिम्मेदार है, मुगल जिम्मेदार है. अरे क्या भारत की हिस्ट्री में क्या सिर्फ मुगलों की हुकूमत थी? उसे पहले क्या अशोका की हुकूमत नहीं थी. कई कई सरकारें थी लेकिन बीजेपी की आंखों में सिर्फ मुगल दिखता है. एक आंख में मुगल और दूसरी आंख में पाकिस्तान. 

उन्होंने कहा कि न हम मुगलों के जानशीन हैं और न हमको पाकिस्तान से कोई मतलब है. मगर इनको सब चीज में नजर आती है जिन्ना जिन्ना, अरे जिन्ना से हमको क्या करना है. हमने जिन्ना के पैगाम को ठुकरा दिया. आजादी के 75 साल का जश्न हम 15 अगस्त को मनाने जा रहे हैं. तो भारत में जो 20 करोड़ मुसलमान हैं वो इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उनके दादा और परदादा ने पाकिस्तान के पैगाम की ठुकराया था और भारत को अपना वतन ए अजीज बनाया था. भारत हमारा वतन ए अजीज है हम भारत को नहीं छोड़ेंगे. तुम लाख नारे लगा लो छोड़ के जा छोड़ के जा. छोड़ना तो दूर की बात हम जिन्दा रहेंगे तो इस जमीन पर और मरेंगे तो इस जमीन के अंदर जाएंगे.

ओवैसी ने कहा कि यहां मौजूद हजारों की तादाद में अवाम का होना बताता है कि खंडवा में, मध्य प्रदेश में नया सियासी इंकलाब लिखा जाएगा. ओवैसी ने कहा कि खंडवा में हमारी मजलिस के 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. मेयर के लिए भी हमने उम्मीदवार उतारा है. ओवैसी ने कहा कि किसी कौम के लिए 50 साल लंबा अरसा होता है. आपने 50 सालों से दूसरी पार्टियों का साथ दिया. हमने ज्यादातर कांग्रेस का साथ दिया, ये समझकर कि कांग्रेस हमारे मसले हल करेगी. हमने कांग्रेस को वोट दिया इस उम्मीद में कि हमारे मददगाहों की हिफाजत होगी. हमने दूसरी पार्टियों को वोट दिया कि हमारे बच्चों की तालीम का इंतजाम किया जाएगा।.

एआईएमआईएम के महापौर और पार्षद पद प्रत्याशियों के लिए आमसभा में ओवैसी ने कहा कि मेरे दोस्तों मैं कहना चाहता हूं कि याद रखिए इस बात को कि हममें इतनी ताकत नहीं है कि हम किसी पार्टी को सत्ता में आने से रोक सकें, पर हममें इतनी ताकत जरूर है कि हम एक होकर वोट करके अपने नुमांइदों को कामयाब कर सकते हैं, उन्हें मध्य प्रदेश की विधानसभा में भेज सकते हैं. ताकि आपके मसलों की आवाज बुलंद हो सके. ओवैसी ने कहा कि कल तक मजलिस मध्य प्रदेश में नहीं थी तो आपको वो बूढ़ी कांग्रेस का साथ देना पड़ता था. हमारी पार्टी मध्य प्रदेश में कांग्रेस-बीजेपी नहीं चलने देगी. मुझे लगता है कि मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प का स्कोप है और हमारी पार्टी प्रदेश में तीसरी ताकत बनकर उभरेगी.

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस