दिल्ली नगर निगम (MCD) के अप्रैल में होने वाले चुनाव से पहले यहां के नगर निकायों में सत्तारूढ़ बीजेपी ने सोमवार को 16,000 से अधिक सफाईकर्मियों की नियुक्तियों को नियमित (Regularise) करने की घोषणा की. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उत्तरी, दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों के महापौरों के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नियमितीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि अब तक उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 975 सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जा चुका है तथा अन्य 6,646 को अभी नियमित किया जाना है.
गुप्ता ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने 400 सफाई कर्मचारियों को नियमित किया गया है और 1,489 अन्य को नियमित किए जाने की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 5,136 कर्मचारियों को नियमित किया गया है और अन्य 1,700 को जल्द नियमित किया जाएगा.
सफाईकर्मियों के पैर धोकर पीएम मोदी ने जो मानवता दिखाई थी, वह अब खत्म हो गई है: राउत
बीजेपी के शासन वाले इन तीनों नगर निगमों के सफाईकर्मी लंबे समय से अपनी नौकरियों को नियमित करने की मांग करते रहे हैं. गुप्ता ने कहा, 'नगर निगम जल्द ही सफाईकर्मियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं. तीनों निगमों ने 16,346 सफाई कर्मचारियों को नियमित करने का फैसला किया है और आने वाले दिनों में इन लोगों को एक समारोह में नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे.' उन्होंने कहा कि दिल्ली को साफ-सुथरा रखने में सफाईकर्मी सबसे अहम भूमिका निभाते हैं और बीजेपी को उनके हित एवं कल्याण की परवाह है.