कांग्रेस की मदद से मुंबई में हुआ कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का शो, कलाकारों ने दिया समर्थन

कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के पिछले कुछ महीनों में कई शहरों में शो रद्द कर दिए गए हैं. इससे परेशान फारुकी ने कॉमिक शो न करने का संकेत भी दिया था. 

Advertisement
Read Time: 24 mins
मुंबई:

मुंबई कांग्रेस ने मुनव्वर फारुकी के शो (Munawar Faruqui Show) का समर्थन किया है. पिछले कई हफ्तों में फारुकी के 12 से ज्यादा शो रद्द हो चुके हैं. फारुकी का शनिवार को मुंबई में शो हुआ. इश शो की मेजबानी कांग्रेस (Congress) की यूनिट एआईपीसी द्वारा की गई. मुनव्वर फारुकी के पिछले कुछ महीनों में कई जगहों पर शहरों में शो रद्द कर दिए गए थे. इससे परेशान फारुकी ने कॉमिक शो न करने का संकेत भी दिया था. फारुकी ने तब एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा था, "नफरत जीत गई और कलाकार हार गया. मेरा काम हो गया, गुडबॉय, नाइंसाफी". फारुकी को दक्षिणपंथी संगठनों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थीं.

'रोजाना 50 धमकियां मिलती हैं, 3 बार बदल चुका हूं सिम' : शो रद्द होने के बाद बोले मुनव्वर फारूकी

फारुकी का शो मुंबई के वाईबी चह्वाण सेंटर में आयोजित किया गया. AIPC ने तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, हमने कल मुंबई में मुनव्वर फारुकी के शो को आयोजित कराया. कलाकार को रचनात्मक आजादी मिलनी ही चाहिए, जब तक वो संविधान और सभी धर्मों की आस्थाओं का सम्मान करे. हम किसी के विचार या सामग्री से असमहत हो सकते हैं, लेकिन अपना विचार थोपने के लिए ताकत का इस्तेमाल करना असंवैधानिक है. एआईपीसी खुद को भारत में समग्र और प्रगतिशील राजनीति का मंच बताती है. युवा कॉमेडियन को समर्थन देने को लेकर उसकी सराहना की जा रही है.

Advertisement

जेल से छूटने के बाद कॉमेडियन Munawar Faruqui ने शेयर की पहली पोस्ट, लिखा- करने दो शिकायत...

अभिनेत्री पूजा भट्ट ने एआईपीसी सदस्य मैथ्यू एंटनी को टैग करते हुए ट्वीट किया, यह स्टैंड लेने के लिए आपका धन्यवाद. यह किसी की मदद से कहीं बड़ी बात है. हमें कलाकारों के लिए खड़े होना चाहिए. हमें अभिव्यक्ति की आजादी, लोकतंत्र के समर्थन में खड़ा होना चाहिए. खासकर ऐसे कलाकारों के पक्ष में जिन्हें अपनी आवाज  उठाने में हिचकिचाहट महसूस हो रही हैं. कुछ अन्य कलाकारों ने इसी तरह इस काम की प्रशंसा की है.

Advertisement

इसी महीने मुनव्वर फारुकी को गुरग्राम के एक कॉमेडी शो से आयोजकों ने बाहस कर दिया था. उन्हें गुरुग्राम कॉमेडी फेस्टिवल में 17 से 19 दिसंबर के बीच अपनी प्रस्तुति देनी थी. शो रद्द होने के बीच एनडीटीवी से बातचीत में फारुकी ने कहा था, मुझे रोजाना 50 से ज्यादा धमकियां मिलती हैं. मुझे तीन बार अपना सिम कार्ड बदलना पड़ा है. जब भी मेरा नंबर लीक हो जाता है तो लोग मुझे कॉल करते हैं और गालियां देते हैं. 

Advertisement

बजरंग दल की धमकी के बाद आयोजकों ने मुनव्वर फारुकी के तीन शो कैंसिल किए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hezbollah War: Beirut में इज़रायल के हमलों के बीच राहत की कोशिशें | Lebanon | NDTV India