मुनव्वर फारुकी का एक हफ्ते में दूसरा शो रद्द, मुंबई पुलिस ने नहीं दी आयोजन की इजाजत

मुनव्वर को इस साल की शुरुआत में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप में मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया गया था. लंबी जद्दोजहद के बाद उन्हें जेल से रिहाई मिली थी.  

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Munawar Faruqui का शो कैंसिल रद्द कर दिया गया है
मुंबई:

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी का रविवार को मुंबई में होने वाला शो रद्द कर दिया गया है. यह शो मुंबई के वाई चह्वाण ऑडिटोरियम में होने वाला था, लेकिन पुलिस की इजाजत न मिलने के बाद यह शो रद्द कर दिया गया. यह मुनव्वर फारुकी का एक हफ्ते में रद्द होने वाला दूसरा शो है. इससे पहले बेंगलुरु पुलिस ने पिछले हफ्ते मुनव्वर फारुकी के शो डोंगरी टू नो व्हेयर के आयोजन की इजाजत नहीं दी थी. यह शो शनिवार को होने वाला था. हालांकि 20 अगस्त को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मुनव्वर हुसैन का शो हैदराबाद में हुआ था. कई धार्मिक संगठनों ने इस शो में खलल डालने की धमकी दी थी. बीजेपी विधायक राजा सिंह समेत कई पार्टी नेताओं ने इस आयोजन का विरोध किया था. हैदराबाद पुलिस ने कई बीजेपी नेताओं और धार्मिक संगठनों के नेताओं को हिरासत में लिया था. मुनव्वर को इस साल की शुरुआत में हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप में मध्य प्रदेश में गिरफ्तार किया गया था. लंबी जद्दोजहद के बाद उन्हें जेल से रिहाई मिली थी.  

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: 10 साल, 20 देशों से सम्मान, PM मोदी ने रचा नया इतिहास