मुंबई के उपनगर धारावी में कोरोना के 30 नए केस, छह माह में यह एक दिन में केसों की सर्वाधिक संख्‍या

लगभग 2.5 स्‍क्‍वेयर किलोमीटर एरिया में फैले धारावी की आबादी करीब साढ़े छह लाख है, यहां जनवरी में 117 केस रिकार्ड हुए थे. लेकिन इसके बाद से केसों की संख्‍या में इजाफा देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
धारावी में इस समय कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 140 है
मुंंबई:

Corona cases in Dharavi: करीब छह माह के अंतराल के बाद मुंबई के उपनगर धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर उछाल आया है. स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, झुग्‍गी बस्‍ती वाले इस इलाके में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं. एशिया के सबसे बड़े 'स्‍लम एरिया' के तौर पर पहचान रखने वाले धारावी में 30 से अधिक केस पिछले साल 11 सितंबर को रिकॉर्ड हुए थे, इस दिन 33 केस रिकॉर्ड किए गए थे. दर्ज किए गए इन 30 केसों के साथ इलाके में कोरोना केसों की संख्‍या 4328 तक पहुंच गई है, इसमें एक्टिव केसों की संख्‍या 140 है.

Coronavirus: महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों पर मध्य प्रदेश सरकार ने लगाई रोक

लगभग 2.5 स्‍क्‍वेयर किलोमीटर एरिया में फैले धारावी की आबादी करीब साढ़े छह लाख है, यहां जनवरी में 117 केस रिकार्ड हुए थे. लेकिन इसके बाद से केसों की संख्‍या में इजाफा देखने को मिला है, फरवरी के महीने में 157 नए केस आए जो कि मार्च में 35 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी के साथ 213 तक पहुंच गए. इस समय धारावी के 140 लोगों काक कोरोना संक्रमण के कारण इलाज चल रहा है ज‍बकि 3872 लोगों को डिस्‍चार्ज किया जा चुका है. निकटवर्ती माहिम और दादर में भी कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है. 41 नए केसों के साथ दादर में कोरेाना मामलों की संख्‍यसंख्‍या 5345 तक जा पहुंची है. माहिम में 31 केस दर्ज हुए और यहां अब तक 5268 केस दर्ज किए जा चुके हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोनावायरस के 1066 नए मामले, 4 और मरीजों की मौत

महाराष्‍ट्र में गुरुवार को कोरोना के 25,833 नए मामले सामने आए थे जबकि इस अवधि में 58 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान गई. महाराष्‍ट्र में एक दिन में ये अब तक सामने आए कोविड-19 के सबसे ज्‍यादा मामले हैं.महाराष्‍ट्र में कोरोना मृत्‍यु दर  2.22 % है. महानगर मुंबई में भी कोरोना के नए केसों की संख्‍या बढ़ रही है. यहां 24 घंटे में कोरोना के 2877 मामले सामने आए. (भाषा से भी इनपुट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: रुझानों में Mahayuti ने पार किया 200 का आंकड़ा | Breaking News
Topics mentioned in this article