26/11: अफजल को 8 साल में फांसी नहीं दे पाए, मुझे क्या.. जब आतंकी कसाब ने दिया था चैलेंज, बाद में यूं मानी हार

मुंबई हमले का दोषी आमिर अजमल कसाब ने जांच अधिकारी से कहा था कि उसे फांसी नहीं दी जा सकेगी. उसने बताया था कि पाकिस्तान में कैसे उसका ब्रेनवॉश किया गया था. कसाब कैसा व्यवहार करता था इसका खुलासा जांच अधिकारी ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अजमल कसाब के वो शब्द
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अजमल कसाब ने मुंबई हमले के बाद जांच अधिकारी को बताया था कि पाकिस्तान में कैसे उसका ब्रेनवॉश हुआ था
  • कसाब ने एक अधिकारी को बताया था कि जब अफजल को 8 साल में फांसी नहीं मिल पाई तो मुझे क्या मिलेगी?
  • जांच अधिकारी ने खुलासा किया कि फांसी की सजा से कुछ दिन पहले कसाब का व्यवहार कैसा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मुंबई हमले का गुनहगार आमिर अजमल कसाब पकड़े जाने के बाद वो कैसा व्यवहार करता था इस पर मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस की कस्टडी में कसाब ने बताया था कि कैसे पाकिस्तानी एजेंसियों ने उसका ब्रेनवॉश किया था. इसके बाद उनसे कहा था कि उसको फांसी नहीं दी जा सकेगी. पुलिस अधिकारी रमेश महाले ने कहा कि जब कसाब की फांसी की तारीख आ गई थी तो कस्टडी में कसाब ने उनसे कहा था कि साहब आप जीत गए और मैं हार गया. गौरतलब है कि आज मुंबई आतंकी हमले की 17वीं बरसी है. 

यह भी पढ़ें,'जितने हथियार हैं, आज सब इस्तेमाल होंगे...' 26/11 की उस रात की आखिरी बात जो विजय सालस्कर की बेटी आज भी नहीं भूल पाई

कसाब का कैसा था व्यवहार 

महाले ने बताया कि वो उसके साथ दोस्ताना व्यवहार करते थे. यहां तक कि कसाब ने कस्टडी के दौरान उसके जांच का तरीका तक सिखाने की कोशिश की. कसाब ने महाले से कहा था, 'आप मुझे फांसी पर नहीं चढ़ा सकते हैं.' कसाब ने कहा कि जब आप अफजल गुरु को 8 बरस में फांसी नहीं दे पाए तो मुझे क्या दोगे? महाले ने कहा कि इस दौरान उन्हें काफी गुस्सा आता था. उन्होंने कहा कि फिर मैंने कहा कि जो भगवान और कोर्ट चाहेगा वही तेरे साथ होगा. 

पढ़िए, अजमल कसाब को किसने दी मटन बिरयानी, आतंकी ने कैसी सीखी मराठी, निकम ने खोला राज

महाले ने बताई कसाब की आखिरी बात 

इसके बाद महाले ने कहा कि मेरे नसीब था कि मुझे ही कसाब को लेकर जाने के लिए भेजा गया. उसी दौरान कसाब ने कहा था कि साहब आप जीत गए मैं हार गया. महाले ने कहा कि यही उसकी आखिरी बात थी. इससे पहले कसाब ने जान बूझकर कहा था कि 8 साल तक तो आप अफजल गुरु को फांसी दे नहीं पाए, अभीतक मुझे 8 बरस नहीं हुए हैं.

यह भी पढ़ें, 26/11 के वो पांच किरदार... देश जिनकी जांबाजी को कभी नहीं भूल पाएगा

आखिरी वक्त के समय कसाब की हालत कैसी?

महाले ने बताया कि नहीं, वो सदमे में बिल्कुल नहीं था. उन्होंने बताया कि हमारी न्याय व्यवस्था उसको 7 दिन पहले ही डेथ वॉरंट की कॉपी दी गई थी. कसाब को मालूम था कि उसको फांसी होने वाली है. महाले ने बताया कि कसाब ने पूरी जांच के दौरान कहा कि उसे अपने किए का कोई पछतावा नहीं है. कसाब ने कहा कि उनसे कन्फेशन वाला बयान इसलिए दिया क्योंकि वो चाहता है कि मेरे जैसे और आत्मघाती हमलावर होने चाहिए. महाले ने बताया कि ईद पर मैंने उससे पूछा था कि उसे क्या चाहिए. फिर हमने उसे कपड़े दिए. महाले ने बताया कि आखिर वो इतनी गंदगी में कैसे रहता. हमें भी परेशानी होती. कपड़े तो देना ही था. 
 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Ram Mandir पर कौन कर रहा जाति वाली सियासत?