अकेले मुंबई में 2 हजार से ज्यादा कोरोना केस, महाराष्ट्र ने Covid-19 ने फिर बढ़ाई चिंता

शनिवार को जो दो मौतें हुई हैं उनमें 90 साल के एक व्यक्ति थे, जिन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह मेलिटस जैसी बीमारी भी थी. वहीं 54 साल के एक अन्य व्यक्ति को भी उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
प्रतिकात्मक तस्वीर
मुंबई:

महाराष्ट्र में फिर से बढ़ते कोरोना के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. अकेले मुंबई में शनिवार को 2 हजार से ज्यादा कोरोना के संक्रमित केस मिले हैं. वहीं इससे 2 लोगों की मौत भी हुई है. मुंबई में शनिवार को COVID-19 के 2054 नए मामले दर्ज किए गए. जिससे शहर में कोविड केसों की कुल संख्या 10,92,557 पहुंच गई है. वहीं इससे दो लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,582 हो गई है.

वहीं भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को 2,255 नए कोरोना वायरस से संक्रमण की सूचना मिली थी.

बृहन्मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा कि अब तक 10,59,362 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है, जिसमें शनिवार की संख्या 1,743 है.

Advertisement

शनिवार को जो दो मौतें हुई हैं उनमें 90 साल के एक व्यक्ति थे, जिन्हें उच्च रक्तचाप और मधुमेह मेलिटस जैसी बीमारी भी थी. वहीं 54 साल के एक अन्य व्यक्ति को भी उच्च रक्तचाप और क्रोनिक किडनी रोग था.

Advertisement

Covid-19 Updates : देशभर में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 13,216 नए केस

Advertisement

2,054 नए मामलों में से केवल 104 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं वर्तमान में शहर में COVID-19 उपचार के लिए निर्धारित बेड में से केवल 587 पर ही मरीज इलाजरत हैं.

Advertisement

सिविक डेटा से पता चला है कि रिकवरी दर 97 प्रतिशत है. वहीं 11 से 17 जून के बीच मामलों की वृद्धि दर 0.174 प्रतिशत थी, जबकि 389 दिनों में केस दोगुना हुआ है.

बीएमसी के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 14,345 नमूनों की जांच की गई है. इसके साथ ही मुंबई में किए गए कोरोना वायरस जांच की कुल संख्या 1,73,72,791 हो गई है.

ये भी पढ़ें:

दिल्ली में कोरोना के 1,797 नए मामले दर्ज, एक दिन में 35% का इजाफा, संक्रमण दर 8% पार

फिर डराने लगा कोरोना, आज ही फ्लिपकार्ट सेल में खरीदें 3 हजार वाला Pulse Oximeter सिर्फ 518 में

मुंबई में कोविड के बीच फिर खुले स्कूल, कोरोना की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे बच्चे

Featured Video Of The Day
Top Headlines March 5: Trump Tariff | Himani Narwal Murder Case | Delhi CM Rekha Gupta | IND vs AUS