मुंबई में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को मुंबई में कोरोना के 1,242 नए केस सामने आए. यह संख्या पिछले 4 माह के सर्वोच्च स्तर पर है. मुंबई में पॉजिटिविटी रेट 7.24 प्रतिशत है. वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5974 है. आज कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है. वहीं 17,145 कोरोना टेस्टिंग भी हुई है. बता दें कि इससे पहले इससे ज्यादा मामले 28 जनवरी को दर्ज किए गए थे. 28 जनवरी को 1312 केस सामने आए थे.
वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में मंगलवार को 1,881 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जो 18 फरवरी के बाद से सबसे अधिक है. वहीं B.A.5 वैरिएंट का एक मामला भी दर्ज किया गया है.
मुंबई में छह जून को कोरोना के 676 मामले सामने आए थे. वहीं पॉजिटिविटी रेच 9.80% था. साथ ही एक्टिव केस 5,238 था. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 198 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,11,313 हो गई.
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई और मृतक संख्या 11,895 बनी हुई है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें-
- पैगंबर मोहम्मद को लेकर विवाद पर भारत के खिलाफ लामबंदी, 15 देशों ने दर्ज किया विरोध
- बक्सर में ससुर और साले ने मिलकर सैलून में दाढ़ी बनवा रहे दामाद को मारी गोली, घटना CCTV में हुई कैद
- सिद्धू मूसे वाला हत्या मामले में एक और वीडियो सामने आया
ये भी देखें-सिद्धू मूसेवाला की समाधि पर आकर नम हो रही हैं प्रशंसकों की आंखें