3 years ago
मुंबई:
Mumbai Rains LIVE: मुंबई में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है और कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया है. पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, मुंबई में एक दिन और बारिश होने की संभावना है, क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शहर तथा उपनगरों में अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में, दक्षिण मुंबई में औसतन 107 मिमी बारिश हुई, जबकि पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगरों में क्रमशः 172 मिमी और 152 मिमी बारिश दर्ज की गई.
Here are the Live Updates on Mumbai rain:
Jul 06, 2022 14:58 (IST)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटों में मुंबई और इसके उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी. अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश की संभावना भी जताई थी.
Jul 06, 2022 14:22 (IST)
मुंबई के चेंबूर इलाके में भारी जलजमाव
Jul 06, 2022 13:51 (IST)
रेलवे ट्रैक पर जमा हुआ पानी
Jul 06, 2022 13:17 (IST)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को राज्य प्रशासन के अधिकारियों को एहतियात बरतने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि जानमाल का कोई नुकसान न हो.
Jul 06, 2022 12:35 (IST)
भूस्खलन से तीन घर हुए क्षतिग्रस्त, दो घायल
Jul 06, 2022 12:28 (IST)
बारिश के कारण 25 स्थानों पर जलभराव
भारी बारिश के कारण आज मुंबई में 25 स्थानों पर जलभराव की सूचना मिली है. जलभराव के कारण बसों का रूट भी बदला गया है. जिससे की लोगों को परेशानी हो रही है.
भारी बारिश के कारण आज मुंबई में 25 स्थानों पर जलभराव की सूचना मिली है. जलभराव के कारण बसों का रूट भी बदला गया है. जिससे की लोगों को परेशानी हो रही है.
Advertisement
Jul 06, 2022 12:15 (IST)
निचले इलाकों में भरा पानी
शहर में लगातार बारिश के कारण हिंदमाता, दादर तथा सायन में कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे पैदल चलने वालों को दिक्कत हो रही है और वाहनों को भी आने-जाने में मुश्किल हो रही है.
शहर में लगातार बारिश के कारण हिंदमाता, दादर तथा सायन में कुछ निचले इलाकों में पानी भर गया, जिससे पैदल चलने वालों को दिक्कत हो रही है और वाहनों को भी आने-जाने में मुश्किल हो रही है.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा