मुंबई में बारिश का कहर, बालकनी का कुछ हिस्सा ढहा, 1 महिला की मौत

अधिकारी के मुताबिक, यह महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की पुरानी इमारत है, जिसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने खतरनाक घोषित किया है. उन्होंने कहा कि इस इमारत को पहले भी नोटिस जारी किया गया था.

Advertisement
Read Time: 2 mins

मुंबई:

मुंबई और उसके उपनगरों में शनिवार को रुक-रुक कर भारी बारिश हुई, जिसके कारण महानगर के कुछ इलाकों में पानी भर गया. वहीं मुंबई के ग्रांट रोड में स्थित चार मंजिला रुबिनिसा इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल के हिस्से और बालकनी सुबह ढह गई. इमारत ढहने के समय इमारत में करीब 35-40 लोग थे. दमकल विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, घटना के बाद इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. जबकि एक महिला की मौत हो गई है.

ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन के पास G+ 4 इमारत का ऊपरी भाग टूट कर गिर गया. सुबह लगभग 10:55 मिनट ये हादसा हुआ है.  

इस हादसे में एक महिला की मौत की खबर है. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि रुबिन्निसा मंजिल नामक इमारत ग्रैंड रोड रेलवे स्टेशन के पास स्लीटर रोड पर स्थित है. उन्होंने कहा कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई.

अधिकारी ने कहा, “बालकनी का कुछ हिस्सा ढहने के कारण चार लोग घायल हो गए. उन्हें एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि तीन अन्य का इलाज किया जा रहा है.”

अधिकारी के मुताबिक, यह महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) की पुरानी इमारत है, जिसे बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने खतरनाक घोषित किया है. उन्होंने कहा कि इस इमारत को पहले भी नोटिस जारी किया गया था.

Topics mentioned in this article