कुणाल कामरा के घर पहुंची मुंबई पुलिस, कमीडियन ने ली चुटकी- 'ये वक्त की बर्बादी'

विवाद के बाद कुणाल कामरा ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी बोला, वह पूरी तरह से अपने होश-हवास में कहा था और वे अपने शब्दों के लिए जिम्मेदार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने सोमवार को स्टैंडअप कमीडियन कुणाल कामरा के घर पर तीसरा समन भेजा. यह समन खार पुलिस ने भेजा था, जो शिवाजी पार्क स्थित कटारिया पार्क में पहुंचे थे. इसके बाद कामरा ने पुलिस के समन को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि यह समय और संसाधनों की बर्बादी है, क्योंकि वह पते पर पिछले 10 सालों से नहीं रहते हैं.

इससे पहले, कामरा को खार पुलिस द्वारा दूसरा समन दिया गया था, लेकिन वे बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे. उनकी गिरफ्तारी पर मद्रास हाईकोर्ट से सात अप्रैल तक अंतरिम राहत मिल चुकी है, जिससे वह गिरफ्तारी से बच गए हैं.

कुणाल कामरा की मुश्किलें हाल ही में उनके विवादित बयान को लेकर बढ़ी हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कामरा द्वारा दिए गए बयान के बाद यह मामला सियासी विवाद का कारण बन गया. बताया जा रहा है कि कामरा 2021 में मुंबई को छोड़कर तमिलनाडु में शिफ्ट हो गए थे और तब से वह वहीं रह रहे हैं.

Photo Credit: kunal kamra instagram

23 मार्च को उनके 'नया भारत' नामक शो का वीडियो सामने आया, जिसमें उनके बयान ने महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल मचाई. शिंदे गुट के समर्थक इस वीडियो से भड़क उठे और उन्होंने उस स्टूडियो में तोड़फोड़ की, जहां यह वीडियो शूट किया गया था. इस तोड़फोड़ के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, बाद में इन सभी को कोर्ट से जमानत मिल गई.

इस मामले में अब तक कामरा के खिलाफ पुलिस जांच जारी है.

विवाद के बाद कुणाल कामरा ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी बोला, वह पूरी तरह से अपने होश-हवास में कहा था और वे अपने शब्दों के लिए जिम्मेदार हैं. यह उनका व्यक्तिगत विचार था और इस पर किसी का नियंत्रण नहीं हो सकता. उन्होंने इस बात की भी आलोचना की कि उनके स्टूडियो पर हमला किया गया.

कुणाल के बयान के बाद, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि वह व्यंग्य को समझते हैं, लेकिन किसी भी चीज की एक सीमा होती है. शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए तोड़फोड़ के बारे में उन्होंने कहा कि यह उनकी भावना का परिणाम था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aadhaar Card की अब नहीं पड़ेगी जरूरत, सरकार लेकर आई ये नई सुविधा, जान लें सब कुछ