कनाडा में कैफे पर फायरिंग के बाद मुंबई पुलिस ने बढ़ाई कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा

मुंबई पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. मुंबई पुलिस के सूत्रों का कहना है कि कितनी सुरक्षा बढ़ाई गई है, इस बारे में वे खुलासा नहीं कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई पुलिस ने अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा को सुरक्षा दी है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मुंबई पुलिस ने कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है, हालांकि सूत्रों ने यह नहीं बताया कि कितनी सुरक्षा दी गई है.
  • कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर एक महीने से भी कम वक्‍त में गोलीबारी की दो घटनाएं सामने आई हैं.
  • माना जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सलमान खान से जुड़े विवाद के कारण कपिल शर्मा के कैफे को निशाना बनाया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई :

मुंबई पुलिस ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है. मुंबई पुलिस के वरिष्‍ठ सूत्रों ने यह जानकारी दी है. कुछ दिन पहले कनाडा स्थित कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की दो घटनाएं सामने आई थी और अभिनेता सलमान खान के साथ संबंधों को लेकर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से मिली धमकियों के बाद यह कदम उठाया गया है. हालांकि इस बारे में पुलिस अधिकारी खुलासा करने के लिए तैयार नहीं हैं. पिछले दिनों लॉरेंस गैंग के एक सदस्‍य ने इस घटना की जिम्‍मेदारी ली थी. 

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ सूत्रों का कहना है कि कितनी सुरक्षा बढ़ाई गई है, इस बारे में वे जानकारी का खुलासा नहीं कर सकते हैं.  साथ ही उन्‍होंने कहा कि कपिल शर्मा को इससे कोई परेशानी न हो, पुलिस ऐसी हर चीज कर रही है. 

सलमान खान को लेकर कपिल शर्मा से नाराज लॉरेंस गैंग

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित'कैप्स कैफे' पर दूसरी बार गोलीबारी के बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई थी, जिसमें उसने कहा था कि अभिनेता सलमान खान को कपिल शर्मा के रेस्‍टोरेंट के उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया गया था. इस कारण से निशाना बनाया गया. 

गोलीबारी के वायरल वीडियो में गोलियों की आवाज के बीच एक आवाज सुनाई दी, जिसमें कहा गया, "हमने टारगेट को फोन किया था, लेकिन उसने नहीं सुना, इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा. अगर वह अब भी नहीं सुनता, तो अगला कदम मुंबई में जल्द उठाया जाएगा."

एक महीने में कपिल के कैफे पर दूसरी बार हुई गोलीबारी  

कपिल शर्मा के कैफे पर गुरुवार को एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार गोलीबारी की गई, जिसमें कम से कम 25 गोलियां चलीं और खिड़कियां के शीशे टूट गए. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. बिश्नोई गिरोह के सदस्य गोल्डी ढिल्लों ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में गोलीबारी की जिम्मेदारी ली. ढिल्‍लों पंजाब पुलिस और एनआईए का वांटेड है. 

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025