मुंबई पुलिस को मिली कामयाबी, मुकेश अंबानी को फोन पर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने मुकेश अंबानी को फोन पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 55 साल का है और उसका नाम विष्णु भौमिक बताया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

पुलिस ने मुकेश अंबानी को फोन पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी 55 साल का है और उसका नाम विष्णु भौमिक बताया जा रहा है. गौरतलब है कि एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को रिलायंस हॉस्पिटल में फोन किया था और उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने बताया था कि आरोपी व्यक्ति ने गिरगांव इलाके में स्थित रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में सुबह करीब साढ़े 10 बजे एक लैंडलाइन नंबर पर तीन से चार बार फोन किया था. 

अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसा लगता है कि फोन करने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाद में इस संबंध में दहीसर इलाके से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया.गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में मुंबई में अंबानी के आवास ‘एंटीलिया' के समीप एक एसयूवी कार बरामद की गयी थी, जिसमें विस्फोटक रखे हुए थे. बाद में इस मामले में पुलिस अधिकारियों समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Society में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर Supreme Court का बड़ा आदेश | SC on Stray Dogs
Topics mentioned in this article