मुंबई पुलिस के एक कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाया 'उत्पीड़न' का आरोप

वडाला टीटी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कांस्टबेल सालुंखे ने जिस वक्त त्महत्या की उस वक्त वह अपने घर में अकेला था. उन्होंने बताया कि जब उसके परिजन घर आए तो उन्होंने सालुंखे को फंदे से लटका हुआ पाया. जिसक बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

Advertisement
Read Time: 2 mins

मुंबई पुलिस के 38 वर्षीय एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने पत्नी पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.

उन्होंने बताया कि शाहू नगर पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल विजय सालुंखे ने शुक्रवार रात प्रतीक्षा नगर पुलिस क्वार्टर में स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी.

वडाला टीटी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कांस्टबेल सालुंखे ने जिस वक्त त्महत्या की उस वक्त वह अपने घर में अकेला था. उन्होंने बताया कि जब उसके परिजन घर आए तो उन्होंने सालुंखे को फंदे से लटका हुआ पाया. जिसक बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी.

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सालुंखे ने अपनी पत्नी पर 'उत्पीड़न' करने का आरोप लगाया है. दंपति की एक बेटी है. अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.

ये भी पढे़ं:-
Rudraprayag Accident : उत्तराखंड में बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा, नदी में जा गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 8 की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: 'बापू भी दावेदार और बेटा भी' हरियाणा में PM का कांग्रेस पर बड़ा हमला