मुंबई को मिलेगा नया सी लिंक, 22 किमी का सफर डेढ़ किमी में बदलेगा, 7 मिनट में वर्सोवा से माध आईलैंड

मुंबई को नया सी लिंक मिलने जा रहा है. इससे 22 किलोमीटर का लंबा सफर करने वालों को महज डेढ़ किमी का पुल ही पार करना पड़ेगा. इससे ट्रैफिक भी सुधरेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mumbai Sea Link
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वर्सोवा से माध आइलैंड के बीच बनेगा ये नया सी लिंक, यात्रियों को तोहफा
  • 22 किलोमीटर की दूरी घटकर 1.5 किलोमीटर रह जाएगी
  • मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या से काफी राहत मिलेगी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

मुंबई के पश्चिमी उपनगरों के बीच कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए बीएमसी एक बड़ा कदम उठा रही है। वर्सोवा और माध आइलैंड को जोड़ने के लिए अब समुद्र पर पुल बनाया जाएगा. प्रस्तावित माध-वर्सोवा पुल लगभग 1.5 किलोमीटर लंबा होगा और इससे वर्सोवा से माध तक का सफर केवल 5 से 7 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. इससे मुंबई में ट्रैफिक जाम की समस्या से और बेहतर तरीके से निपटा जा सकेगा. साथ ही यात्रियों का समय बचेगा. 

अभी तक लोगों को या तो फेरी सेवा पर निर्भर रहना पड़ता है या फिर 22 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता है, जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी होती है. हाल ही में बीएमसी ने इस पुल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

पुल में चार लेन की सड़क होगी। इसके अलावा पैदल यात्रियों और साइकिल चालकों के लिए अलग रास्ते भी बनाए जाएंगे. पुल पर सुरक्षा, विशेष लाइटिंग और आपातकालीन सुविधा जैसे पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. हालांकि परियोजना को लेकर पर्यावरणीय चिंताएं भी हैं, क्योंकि यह पुल समुद्री क्षेत्र और तटीय रेगुलेशन ज़ोन (CRZ) के दायरे में आता है.

स्थानीय मछुआरा समुदाय ने भी अपनी आजीविका पर असर पड़ने की चिंता जताई है। बीएमसी का कहना है कि सभी पर्यावरणीय और सामाजिक पहलुओं का ध्यान रखा जाएगा. बीएमसी अधिकारियों के अनुसार, सभी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद काम समय पर शुरू किया जाएगा. यह परियोजना पश्चिमी मुंबई की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाएगी और टूरिज़्म व लोकल इकोनॉमी को भी बढ़ावा देगी।

Featured Video Of The Day
Maharashtra के राज्यपाल C P Radhakrishnan होंगे Vice President पद के लिए NDA के उम्मीदवार
Topics mentioned in this article