सिगरेट उधारी न देने पर युवक ने दिखाई खुखरी, मुंबई की घटना का वीडियो हुआ वायरल

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें आरोपी युवक गाली-गलौज करता और धमकी देता दिखाई दे रहा है. वीडियो में युवक पुलिस को चुनौती देते हुए कहता किसी की औकात नहीं जो मेरा कुछ बिगाड़ सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

एक दुकानदार पर खुखरी से हमले करने की कोशिश की गई, क्योंकि उसने ग्राहक को सिगरेट देने से मना कर दिया था.  ये चौंकाने वाली घटना शुक्रवार रात 10 बजे नवी मुंबई के उलवे सेक्टर 19 में घटी है. एनएमएस आइकॉन बिल्डिंग के सामने स्थित एक दुकान पर एक युवक सिगरेट लेने आया. लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे. ऐसे में युवक ने उधार में सिगरेट मांगी. लेकिन दुकानदार ने उधार देने से मना कर दिया. ऐसे में गुस्साए युवक ने दुकानदार पर खुखरी से हमला कर दिया.

पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें आरोपी युवक गाली-गलौज करता और धमकी देता दिखाई दे रहा है. वीडियो में युवक पुलिस को चुनौती देते हुए कहता है, एनआरआई हो या कोई भी, पुलिस स्टेशन में पूछो मेरे बारे में, किसी की औकात नहीं जो मेरा कुछ बिगाड़ सके. इतना ही नहीं, उसने यह भी दावा किया कि उस पर पहले से कई खंडनी और हत्या के प्रयास के केस दर्ज हैं.

आरोपी ने दुकानवाले को धमकी देते हुए कहा "मेरे बाप ने अगर हां बोल दिया, तो गला काटकर हाथ में ले आएंगे. उसने यह भी कहा कि "मेरी आंखों की स्कैनिंग से मेरी पूरी कुंडली निकलती है." जाते-जाते उसने नवी मुंबई और गांव वालों को भी अपमानजनक भाषा में चुनौती दी और कहा कि "उनमें मेरी खिलाफत करने की औकात नहीं." लोगों ने पुलिस में केस दर्ज करवाया है और  इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है.

Featured Video Of The Day
Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर सियासत तेज | Syed Suhail
Topics mentioned in this article