Mumbai: 10 घंटे की मेहनत के बाद पकड़ा गया रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ, 6 लोगों को कर चुका था घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में गुरुवार को आवासीय परिसर में एक तेंदुआ घुस गया और इसकी वजह से 6 लोगों को मामूली चोटें आईं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में गुरुवार को आवासीय परिसर में एक तेंदुआ घुस गया और इसकी वजह से 6 लोगों को मामूली चोटें आईं. 10 घंटे लगातार कोशिश के बाद वन विभाग टीम को सफलता मिली और तेंदुआ को सफलता पूर्वक पकड़ लिया गया. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की 6 टीम को लगाया गया था.  जानकारी के अनुसार ॐ गुरुकृपा इमारत में सुबह 8.30 बजे के करीब घुस गया, लोगों के शोर मचाने पर तेंदुआ आधे घन्टे बाद श्री राम अनुग्रह टावर में घुस गया, तेंदुआ के घर मे घुसते हुए लोगों ने वीडियो भी बना लिया. इस बीच उसके चपेट में एक दिव्यांग सहित 6 लोग आ गए जिन्हें हल्की चोट आ गयी.

घटना की जानकारी मिलते ही कल्याण वन विभाग और बदलापुर वन विभाग ,फिर ठाणे ,डहाणू मुम्बई के अलग-अलग क्षेत्र से 6 रैस्क्यू टीम और दमकल विभाग और पुलिस फौज को सूचना मिलते ही घटना स्थल की तरफ भेज दिया गया. दिन भर की मेहनत के बाद तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें-

 

Featured Video Of The Day
Amitabh Bachchan और Aamir Khan की Rolls Royce ज़ब्त! KGF Babu ने फंसाया? | Bengaluru News
Topics mentioned in this article