रिसेप्शनिस्ट ने ही पहले युवक की रिश्तेदार महिला को मारा था थप्पड़, नए CCTV से आया मामले में ट्विस्ट

पुलिस के मुताबिक, ठाणे के अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट ने आरोपी गोपाल झा और उसके साथ आई महिला को कतार में आगे बढ़कर डॉक्टर से मिलने की अनुमति नहीं दी थी. इस पर वह नाराज हो गया और रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ठाणे के अस्पताल में युवक द्वारा रिसेप्शनिस्ट को बाल पकड़कर खींचने और पीटने का CCTV आया था.
  • पुलिस के मुताबिक, महिला को कतार तोड़कर डॉक्टर से नहीं मिलने देने पर युवक भड़क गया था.
  • अब नए सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि रिसेप्शनिस्ट ने युवक के साथ आई महिला को चांटा मारा था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

महाराष्ट्र के ठाणे में मंगलवार को एक क्लिनिक में एक मरीज के रिश्तेदार द्वारा रिसेप्शनिस्ट को बाल पकड़कर घसीटने और लात-घूंसों से मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है कि रिसेप्शनिस्ट ने विवाद के बाद महिला मरीज को थप्पड़ मारा था. इसी के बाद उनके साथ आए रिश्तेदार ने रिसेप्शनिस्ट पर हमला किया. 

'डॉक्टर से न मिलने देने पर भड़का था युवक'

ठाणे के कल्याण पूर्वी इलाके में बने श्री बाल चिकित्सालय में हुई ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि गोपाल झा नाम का व्यक्ति एक महिला और उनके के साथ क्लिनिक में आया था. पुलिस के मुताबिक, रिसेप्शनिस्ट ने गोपाल झा और महिला को कतार में आगे बढ़कर डॉक्टर से मिलने की अनुमति नहीं दी तो वह नाराज हो गया. इसके बाद उसने रिसेप्शनिस्ट पर हमला कर दिया. 

रिसेप्शनिस्ट पर हमले की घटना CCTV में कैद

सीसीटीवी वीडियो में आरोपी गोपाल झा अस्पताल की 25 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट को लात मारते हुए और बाल पकड़कर फर्श पर घसीटते नजर आ रहा है. रिसेप्शनिस्ट की शिकायत पर मनपाड़ा पुलिस ने गोपाल झा के खिलाफ मारपीट, अश्लील भाषा का इस्तेमाल करते और महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया. 

फरार होकर हुलिया बदला, फिर भी गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी गोकुल झा मौके से फरार हो गया था. उसने अपने बाल कटवाकर और दाढ़ी मुंडवाकर हुलिया बदल लिया. उसके फरार होने पर पुलिस ने उसके भाई रंजीत और उसके रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया. घटना के समय ये लोग भी अस्पताल में मौजूद बताए जा रहे हैं. बाद में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को गोपाल झा को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. बुधवार को अदालत ने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. 

नए सीसीटीवी से सामने आई वजह 

हालांकि इस बीच सामने आए एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक गुस्से में आता है और रिसेप्शनिस्ट से कुछ कहता है. उसके साथ आई महिला उसे बाहर भेज देती है. युवक फिर से अंदर आता है और लात मारता है. रिसेप्शनिस्ट गुस्से में कागज फेंक देती है और युवक के साथ आई महिला को चांटा मार देती है. इसके बाद युवक फिर से अंदर आता है और रिसेप्शनिस्ट को बाल पकड़कर घसीटता है. लोग बीचबचाव करके उसे छुड़ाते हैं. फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि गोपाल झा ने रिसेप्शनिस्ट पर आखिर हमला क्यों किया था. 

Advertisement

पीड़िता ने बताई हमले की कहानी

पीड़िता का कहना था कि युवक के साथ आई महिला बिना बुलाए ही अंदर जा रही थी. जब मैंने उसे इंतजार करने को कहा तो उस युवक ने मुझे गालियां देनी शुरू कर दीं और मारना शुरू कर दिया. इस हमले में पीड़ित लड़की को काफी चोटें आई हैं. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि लड़के ने रिसेप्शनिस्ट पर आक्रामक हमला किया. कोई भी सामान्य व्यक्ति किसी पर खासकर महिला पर ऐसे हमला नहीं कर सकता. उसने जो किया, वो समाज के लिए खतरनाक है.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: नेपाल कैसे बना श्रीलंका-बांग्लादेश? | Kachehri | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article