ठाणे के अस्पताल में युवक द्वारा रिसेप्शनिस्ट को बाल पकड़कर खींचने और पीटने का CCTV आया था. पुलिस के मुताबिक, महिला को कतार तोड़कर डॉक्टर से नहीं मिलने देने पर युवक भड़क गया था. अब नए सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि रिसेप्शनिस्ट ने युवक के साथ आई महिला को चांटा मारा था.