भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर की मुंबई तट पर आपात लैंडिंग, चालक दल को बचाया गया

भारतीय नौसेना ने कहा कि हेलिकॉप्टर के चालक दल के तीन सदस्यों को बचा लिया गया है. नौसेना ने हादसे के जांच के आदेश दे दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

भारतीय नौसेना के एक हेलीकॉप्टर को बुधवार को मुंबई के तट पर आपात स्थिति में उतारा गया और इसमें सवार तीन कर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इस आधुनिक ‘लाइट हेलीकॉप्टर' (एएलएच) ने नियमित उड़ान भरी थी और तट के निकट उतरा. अधिकारी ने बताया कि नौसेना के गश्ती विमान द्वारा तत्काल यह सुनिश्चित किया गया कि चालक दल के तीन सदस्यों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर निकाला जाए. उनका कहना है कि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए है.

ये भी पढ़ें-  देश के लिए प्रार्थना करने बैठे CM केजरीवाल, 10 बजे से शाम 5 बजे तक करेंगे ध्यान

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, तत्काल खोज और बचाव के बाद हेलीकॉप्टर पर सवार चालक दल के सभी तीन सदस्यों को नौसेना के गश्ती शिल्प द्वारा बचाया गया. (भाषा इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
'जिनका दिल Pakistan के लिए...'Acharya Pramod Krishnam ने 2027 को लेकर की भविष्यवाणी
Topics mentioned in this article