मुंबई में भारी बारिश बनी आफत, डूब गई मायानगरी! देखें 8 वीडियो

Mumbai Heavy Rain: मुंबई में बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी भर गया और कुछ उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा. यहां सड़के पानी में डूब गई और लोकल ट्रेन की रफ्तार पर ब्रेक लग गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

बुधवार शाम मुंबई में भारी बारिश हुई. शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया. लोकल ट्रेनें की रफ्तार पर बारिश ने रोक लगा दी. कम से कम 14 उड़ानों को यहां डायवर्ट करना पड़ा. पांच घंटों में कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक बारिश होने के कारण सड़क पर पानी ही पानी दिखने लगा.

जलमग्न सड़कों पर वाहन धीरे-धीरे चल रहे हैं, जिससे कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम हो गया. मुंबई नगरपालिका एजेंसी ने आज स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की है.

स्पाइसजेट, इंडिगो और विस्तारा ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि कुछ उड़ानों को डायवर्ट किया गया है.

मौसम विभाग ने मध्‍य महाराष्‍ट्र, कोंकण और गोवा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम और गुजरात क्षेत्र में आज अत्‍यधिक भारी बारिश का अनुमान जताया है.

Advertisement

सौराष्‍ट्र और कच्‍छ, बिहार, अरुणाचल प्रदेश के साथ असम और मेघालय में बहुत भारी बारिश का अनुमान है.

Advertisement

मुंबई में हो रही भारी बारिश के कारण मुंब्रा बाईपास रोड पर लैंडस्‍लाइड हुआ है.

मुंबई में बुधवार दोपहर से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जलभराव हो गया है और यातायात प्रभावित हुआ है.

Advertisement

मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट' के बीच आज स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

Advertisement

मुंबई के अंधेरी के एमआईडीसी इलाके में एक 45 साल की महिला खुले नाले में डूब गई. 

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire में देरी, क्या है वजह? बंधकों की लिस्ट ना मिलने पर Netanyahu के तेवर सख्त