मुंबई में अपराधियों ने एक फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. शहर के मानखुर्द इलाके में यह फायरिंग हुई है. फायरिंग में फरजाना इरफान शेख नामक महिला की मौत हो गई है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
मुंबई पुलिस के अनुसार दो परिवारों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना में महिला की जान गई है. हालांकि इस घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस हत्या का मामल दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.
DCP हेमराज सिंह राजपूत ने कहा कि मानखुर्द इलाके में 2 महिलाओं के बीच झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि महिला के हत्या क्यों हुई है. इसको लेकर पुलिस की जांच जारी है. अभी तक इस मामले को लेकर 2 आरोपियों की पहचान की गई है. जल्दी ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : रवींद्रन BYJU के 3 ठिकानों पर ईडी ने ली तलाशी, FEMA के नियमों के तहत हुई कार्रवाई
ये भी पढ़ें : पहलवानों को मिली बृजभूषण के खिलाफ की गई FIR की कॉपी