मुंबई: नालासोपारा में नगर निगम के डिपो में लगी आग, 6 गाड़ियां जलकर राख

आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. चूंकि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है इसलिए अग्निशमन कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min

मुंबई के नालासोपारा पूर्व के सनशाइन इलाके में नगर निगम के डिपो में आग लगने से हड़कंप मच गया था. इस आग में नगर निगम की छह गाड़ियां जल गई थीं. गौरतलब है कि इसी जगह पर डेढ़ साल पहले भी बसों में आग लगने की खबर आई थीं, जहां बड़ी संख्या में बसें जल गई थीं थी. 

जानकारी के मुताबिक आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया है. चूंकि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है इसलिए अग्निशमन कर्मियों को भी आग पर काबू पाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. 

नागरिकों का आरोप है डिपो में असामाजिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है लेकिन प्रशासन इसे पूरी तरह से नजरअंदाज करता है.

Featured Video Of The Day
Rishabh Pant पर भड़के Sunil Gavaskar, Dressing Room से हटाने की कह दी बात
Topics mentioned in this article