मुंबई : बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में लगी आग, पांच महिलाएं अस्पताल में भर्ती

अधिकारी ने बताया कि कर्वे नगर के म्हाडा कॉलोनी स्थित एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में सुबह नौ बजकर करीब 26 मिनट पर आग लग गई और करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

मुंबई के कांजुरमार्ग स्थित एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल के एक फ्लैट में रविवार सुबह आग लगने के बाद पांच महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन बुजुर्ग महिलाएं हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कर्वे नगर के म्हाडा कॉलोनी स्थित एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में सुबह नौ बजकर करीब 26 मिनट पर आग लग गई और करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया.

उन्होंने बताया, 'आग बिजली के तारों, कॉमन मीटर केबिन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक डक्ट तक ही सीमित थी. दमकल विभाग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फंसे हुए पांच व्यक्तियों को वहां से निकाला गया.' उन्होंने बताया, ‘‘पांचों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.'

ये भी पढ़ें-

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Sabarmati Riverfront पर दिखी भारत-जर्मनी की दोस्ती, PM Modi-Merz ने साथ उड़ाई पतंग, Video Viral
Topics mentioned in this article