मुंबई:
मुंबई के कांजुरमार्ग स्थित एक आवासीय इमारत की चौथी मंजिल के एक फ्लैट में रविवार सुबह आग लगने के बाद पांच महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से तीन बुजुर्ग महिलाएं हैं. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि कर्वे नगर के म्हाडा कॉलोनी स्थित एक बहुमंजिला इमारत के एक फ्लैट में सुबह नौ बजकर करीब 26 मिनट पर आग लग गई और करीब 45 मिनट बाद आग पर काबू पाया गया.
उन्होंने बताया, 'आग बिजली के तारों, कॉमन मीटर केबिन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक डक्ट तक ही सीमित थी. दमकल विभाग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और फंसे हुए पांच व्यक्तियों को वहां से निकाला गया.' उन्होंने बताया, ‘‘पांचों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.'
ये भी पढ़ें-
- कांग्रेस 'सत्याग्रह': "शहीद पिता के बेटे को मीर जाफर कहा.. मां का अपमान किया, फिर आपकी सदस्यता रद्द क्यों नहीं?"- प्रियंका गांधी
- राहुल गांधी ने संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित होने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट का बायो बदला
- भारतीय दूतावास पर खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कनाडा के राजदूत तलब
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Waqf | Murshidabad Violence | US China Tariff War | Aligarh Saas Damad News| Congress