मुंबई : पिता ने अगवा बेटी को उत्तर प्रदेश के गांव से मुक्त कराया, लगाए कई गंभीर आरोप

अधिकारी ने बताया कि यह पता चलने के बाद कि आरोपी अलीगढ़ के पास अतरौली गांव का रहने वाला है, पीड़िता के पिता ने आरोपी के परिवार से संपर्क किया और स्थानीय पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से उसे छुड़ाने में कामयाब रहा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पिता ने पुलिस की मदद से आरोपी का पता लगाया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुंबई:

महानगर के उपनगरीय बांद्रा से कथित तौर पर अगवा कर उत्तर प्रदेश ले जाई गई 12 वर्षीय बच्ची को उसके दिहाड़ी मजदूर पिता ने मुक्त करा लिया. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि आरोपी की पहचान शाहिद खान (24) के रूप में हुई है, जो बांद्रा में एक कपड़ा निर्माण इकाई में कार्यरत था और पीड़िता का परिवार भी उसी इलाके में रहता है. 

उन्होंने कहा कि आरोपी ने कथित तौर पर लड़की को चार सितंबर को खरीदारी के लिए अपने साथ चलने को कहा था, लेकिन इसके बजाय वह उसे कुर्ला ले गया, जहां से वह उसके साथ सूरत के लिए एक बस में सवार हुआ और बाद में ट्रेन से दिल्ली पहुंचा.

अधिकारी ने बताया कि लड़की ने घर से बाहर निकलने से पहले अपनी मां के सामने कोई बहाना बनाया था और जब वह नहीं लौटी तो उसके माता-पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और फिर अपहरण का मामला दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि लड़की का पिता दिहाड़ी मजदूर है, जिसने पड़ोसियों और इलाके के लोगों से पूछताछ की और पुलिस की मदद से आरोपी का पता लगाया.

अधिकारी ने बताया कि यह पता चलने के बाद कि आरोपी अलीगढ़ के पास अतरौली गांव का रहने वाला है, पीड़िता के पिता ने आरोपी के परिवार से संपर्क किया और स्थानीय पुलिस तथा ग्रामीणों की मदद से उसे छुड़ाने में कामयाब रहा. 

लड़की के पिता ने दावा किया, 'मेरी बेटी ने कहा कि आरोपी ने नशे की हालत में सूरत की बस में उसके साथ बलात्कार किया था.' उन्होंने मामले में यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा (पॉक्सो) कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की. निर्मल नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि धारा 363 (अपहरण) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और पीड़िता के बयान दर्ज होने के बाद और धाराएं जोड़ी जाएंगी. 

यह भी पढ़ें -
-- झारखंड CM के भाई बसंत सोरेन की अयोग्यता पर भी चुनाव आयोग ने गवर्नर को भेजी सिफारिश
-- 'जहां-जहां बनेगी AAP की सरकार, वहां-वहां कच्चे कर्मचारियों को करेंगे पक्का' : अरविंद केजरीवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने सुनाई Success Story | Pradhan Mantri MUDRA Yojana
Topics mentioned in this article