मुंबई के विक्रोली में पार्किंग को लेकर विवाद, टेम्पो चालक की पीट-पीटकर हत्‍या

मुंबई की पार्कसाइट पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.
मुंबई:

मुंबई के विक्रोली में टेम्पो पार्किंग को लेकर हुए विवाद के दौरान टेम्पो चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार इस्लामपुरा नूरानी मस्जिद से जाने वाली सड़क पर एक दुकान के सामने टेम्पो पार्क करने को लेकर विवाद हो गया था. यह मौखिक बहस झगड़े में बदल गई. उस समय मोहम्मद तारिक जैनुर आब्दीन, फुरकान इस्तियाक अहमद खान और जीशान इस्तियाक अहमद खान ने 41 वर्षीय किताबउल्लादिन शेख की पिटाई शुरू कर दी.

जंजीर और लोहे से की पिटाई

पिटाई के दौरान आरोपियों ने लोहे की मेज, पाइप और हाथों में जंजीर लेकर किताबउल्ला को गंभीर रूप से घायल कर दिया .हमले में गंभीर रूप से घायल हुए किताबउल्ला रफिकउल्ला शेख को इलाज के लिए पास के महात्मा फुले अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करते ही मृत घोषित कर दिया. मुंबई की पार्कसाइट पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China
Topics mentioned in this article