मुंबई: पहलगाम हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान दो समुदायों में झड़प, 15 लोगों पर मामला दर्ज

मुंबई के वाकोला में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोग पहुंचे और कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदाय के लोगों बीच हाथपाई तक हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने बताया 15 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
मुंबई:

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह पाकिस्‍तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच मुंबई के वाकोला इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. वाकोला पुलिस ने 15 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर हिंदू संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद दूसरे समुदाय के लोग पहुंचे और कहासुनी शुरू हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों समुदाय के लोगों बीच हाथपाई तक हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत करने की कोशिश की. 

पुलिस ने बताया कि 15 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखे, अब सब कुछ शांत हो गया है, इसलिए किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान ना दें.

Featured Video Of The Day
Noida Techie Drowned: इंजीनियर की मौत पर CM Yogi ने लिया संज्ञान..दिए कड़े निर्देश | SIT | Noida
Topics mentioned in this article