राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के दो अलग-अलग धड़ों के नेता छगन भुजबल और अनिल देशमुख ने बुधवार को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक से मुलाकात की. धनशोधन मामले में चिकित्सा आधार पर उच्चतम न्यायालय द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने के बाद मलिक रिहा हुए हैं. भुजबल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने यहां मलिक से उनके आवास पर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
भुजबल उप मुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट का समर्थन करते हैं. वह पार्टी के उन नौ विधायकों में से एक हैं जिन्होंने पिछले महीने मंत्री पद की शपथ ली थी. पार्टी संस्थापक शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा खेमे के देशमुख ने भी मलिक से उनके घर पर मुलाकात की. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मलिक को सिर्फ राजनीतिक कारणों की वजह से जेल में डाला गया.
ये भी पढ़ें-
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)