मॉनसून से पहले BMC को सख्त निर्देश, 20 मई के बाद खुदाई बंद, 31 मई तक सभी सड़कें हों ट्रैफिक के लिए तैयार

बांद्रा वेस्ट की 14वीं रोड पूरी तरह से खोदी गई है, लेकिन मरम्मत अब तक नहीं हुई. कांदिवली के न्यू लिंक रोड और दहानुकरवाड़ी मेट्रो स्टेशन के आसपास भी काम अधूरा है. ऐसे हालात में मानसून में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की आशंका बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई में इस साल मॉनसून जल्दी पहुंचने की उम्मीद है.
मुंबई:

मॉनसून से पहले सड़कों की हालत पर बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को सख्त निर्देश आए हैं. मॉनसून से पहले सड़क मरम्मत की धीमी रफ्तार अब बीएमसी की मुश्किलें बढ़ा रही है. मुंबई उपनगर में हुए निरीक्षण में कई अधूरी सड़कें सामने आईं, जिनमें बांद्रा, कांदिवली और दहिसर जैसे अहम इलाके शामिल हैं. इसपर संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई गई है. निर्देश साफ हैं कि 20 मई के बाद कोई नई खुदाई नहीं होगी और 31 मई तक सभी सड़कें ट्रैफिक के लिए चालू होनी चाहिए. बता दें बांद्रा वेस्ट की 14वीं रोड पूरी तरह से खोदी गई है, लेकिन मरम्मत अब तक नहीं हुई. कांदिवली के न्यू लिंक रोड और दहानुकरवाड़ी मेट्रो स्टेशन के आसपास भी काम अधूरा है. ऐसे हालात में मॉनसून में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की आशंका बनी हुई है.

दहिसर वेस्ट में रंगनाथ केसकर फ्लाईओवर और दहिसर नदी पर बन रहे ब्रिज का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है. स्थानीय विधायक ने इस क्षेत्र की अधूरी सड़कों की सूची भी अधिकारियों को सौंपी. वहीं मलाड ईस्ट में गोविंदभाई श्रॉफ रोड से एसवी रोड तक की सड़क पर क्योरिंग का काम पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही खोला जाएगा.

साफ निर्देश दिए गए हैं 

  • 20 मई के बाद कोई नई खुदाई या कांक्रीटीकरण शुरू न हो
  •  31 मई तक सभी सड़कें ट्रैफिक के लिए तैयार की जाएं
  • पहले से खुदी सड़कें तत्काल डामर से ढककर खोली जाएं
  • सड़कें इतनी मजबूत हों कि बारिश में गड्ढे न बने
  • अनावश्यक डिवाइडर, मलबा और गिट्टी तुरंत हटाई जाए
  • निर्माण के दौरान नालों में गिरी गाद और मलबा तुरंत साफ किया जाए

शहर की हालत और मानसून के खतरे को देखते हुए अब कोई भी लापरवाही भारी पड़ सकती है. अधिकारी खुद मौके पर जाकर स्थिति की निगरानी करें और हर काम की समयसीमा तय हो यह संदेश साफ है. बीजेपी के मुंबई अध्यक्ष समेत निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त आयुक्त अभिजीत बंगार, विधायक विद्या ठाकुर, मनीषा चौधरी, भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News May 20: Vijay Shah | Jyoti Malhotra | Operation Sindoor | Indian Army | India Pakistan News
Topics mentioned in this article