मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को पूरे विश्व ने सराहा...; अमित शाह ने 26/11 हमले की बरसी पर x पर किया पोस्ट

गृह मंत्री ने लिखा कि आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है. आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है और आज भारत आतंकविरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बना है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों की आज 16वीं बरसी है. इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों को नमन किया. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि साल 2008 में आज ही के दिन मुंबई में कायर आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की हत्या कर मानवता को शर्मसार किया था. 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं.

गृह मंत्री ने साथ ही लिखा कि आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है. आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है और आज भारत आतंकविरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बना है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर, देश उन लोगों को याद करता है जिन्होंने उस दिन अपनी जान गंवाई. हम उन सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने अत्यंत साहस के साथ लड़ाई लड़ी और अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. हम उन घावों को याद करते हैं और हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे.

Advertisement
Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 16वीं बरसी पर पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में शहीद स्मारक पहुंचकर प्राणों का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार ने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले की 16वीं बरसी पर शहीद स्मारक पर प्राणों का बलिदान देने वाले बहादुर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की.

Advertisement
Advertisement

दक्षिण मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को पाकिस्तान से समुद्री रास्ते से आए 10 आतंकवादियों ने यहूदियों के केंद्र चाबाड हाउस समेत कई जगहों पर हमला कर दिया था. आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोगों की जान ले ली थी. इस आतंकी हमले के दौरान लगभग 60 घंटों तक मुंबई के लोग सहमे रहे थे. 26/11 का मुंबई हमला भारत के इतिहास में दर्ज वो काला दिन है, जिसे चाहकर भी भुलाया नहीं जा सकता है.  

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: Niranjani Akhada बनाया गया 51 किलो का शिवलिंग, दूर-दूर से देखने आ रही जनता
Topics mentioned in this article