कैसे और कहां से पुलिस के हत्थे चढ़े सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी? पढ़ें

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान (Actor Salman Khan) के बांद्रा, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी करने वाले मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपी करीब एक महीने तक नवी मुंबई के पनवेल इलाके में किराए के मकान में रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी भुज से गिरफ्तार.
मुंबई:

Video : सलमान ख़ास के घर के बाहर फ़ायरिंग करने वाले शूटर्स मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर रविवार को गोलीबारी (Salman Khan Galaxy Apartment Firing) करने वाले दो आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. दोनों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया गया है. इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. गुजरात पुलिस को मुंबई पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन के बारे में सूचित किया था. आरोपियों के कच्छ जिले में होने की जानकारी सामने आई थी. इसी जानकारी के आधार पर कच्छ की स्थानीय अपराध शाखा को तकनीकी वर्क आउट और निजी मुखबिरों की सक्रियता से सूचना मिली थी कि आरोपी मतानमध मंदिर परिसर में मौजूद हैं. जिसके बाद पुलिस वहां छापेमारी करने पहुंची. 

कैसे पकड़े गए फायरिंग के आरोपी?

सूत्रों ने बताया कि हमले के बाद से ही पुलिस आरोपियों का पीछा कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को पता चला कि घटना के आद आरोपी मुंबई-अहमदाबाद हाईवे की दिशा में फरार हुए थे. इस पर पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के गुजरात के कच्छ जिले के भुज में होने की जानकारी मिली. इसके बाद मुंबई पुलिस ने भुज की पुलिस को सूचना दी. वहां पहुंची मुंबई पुलिस ने स्थानीय पुलिस की एक टीम को साथ में लिया. क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर की अगुवाई में पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपियों को एक मंदिर परिसर से गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान निखिल गुप्ता और सागर पाल के रूप में हुई. दोनों आरोपी बिहार के चंपारण जिले के एक ही गांव के रहने वाले हैं.

Advertisement

गैलेक्सी के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी भुज से गिरफ्तार

पुलिस मंदिर परिसर में  छापेमारी कर विक्की साहब गुप्ता और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल को गिरफ्तार कर लिया. सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले दोनो आरोपी बिहार के चंपारन के रहने वाले हैं. दोनों आरोपियों ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को सोमवार देर रात गुजरात के भुज से हिरासत में लिया गया था, बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया. 

Advertisement

मोटरसाइकिल से सलमान के घर के बाहर पहुंचे आरोपी

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी करने वाले मोटरसाइकिल सवार दोनों आरोपी करीब एक महीने तक नवी मुंबई के पनवेल इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे. सलमान खान का फार्महाउस भी इसी इलाके में है, ये जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को दी. पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में नवी मुंबई के तीन लोगों से पूछताछ की थी, जिनमें मकान मालिक, अपराध में इस्तेमाल किए गए दोपहिया वाहन के पिछले मालिक, बिक्री की सुविधा देने वाले एजेंट और जांच के हिस्से के रूप में कई अन्य लोग शामिल थे. 

Advertisement

सलमान के अपार्टमेंट के बाहर हुई थी गोलीबारी

बता दें कि सलमान खान के बांद्रा, गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने रविवार सुबह करीब पांच बजे चार गोलियां चलाईं और मौके से भाग निकले. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में सामने आया कि लावारिस छोड़ी गई मोटरसाइकिल पनवेल में रहने वाले एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है. अपराध शाखा की एक टीम ने वहां पहुंचकर वाहन मालिक और दो अन्य लोगों से पूछताछ की. अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध गिरजाघर के पास मोटरसाइकिल छोड़कर कुछ दूर तक पैदल चले और बांद्रा रेलवे स्टेशन के लिए एक ऑटोरिक्शा लिया. आरोपी बोरीवली की ओर जाने वाली एक ट्रेन में चढ़े, लेकिन सांताक्रूज रेलवे स्टेशन पर उतर गए और वहां से बाहर निकल गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें-VIDEO: जान से मारने की धमकी के बाद पहली बार घर से बाहर निकले सलमान खान, साथ में निकला सिक्यूरिटी का पूरा हुजूम 

ये भी पढ़ें-सलमान के घर के पास गोलीबारी की जिम्मेदारी वाली फेसबुक पोस्ट का आईपी पता पुर्तगाल में: पुलिस

Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: Gaza पर चल रही खास डील..जो रोक देगी इजरायल-हमास की महाजंग !