MSP गारंटी किसान मोर्चा ने कानून बनाने को लेकर की देशव्यापी आंदोलन की घोषणा

अधिवेशन में लिए गए फैसलों के एक महीने के बाद गुरुवार सुबह 10 बजे दिल्ली स्तिथ केंद्रीय कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें देश के अलग-अलग प्रांतों से किसान नेता हिस्सा लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली के प्रेस क्लब में आंदोलन की रूपरेखा का खुलासा किया जाएगा. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

एमएसपी (MSP) गारंटी किसान मोर्चा ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है. मोर्चा की तरफ से आंदोलन की रूपरेखा का खुलासा 10 नवंबर को किया जाएगा. इसको लेकर दिल्ली देहात के पंजाब खोड़ गांव में एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा द्वारा 6, 7 और 8 अक्टूबर को एमएसपी गारंटी कानून अधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें 28 राज्यों से 200 से अधिक संगठनों के लगभग 4000 पुरुष एवं महिला किसान इकट्ठा हुए थे, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई थी.

किसान मोर्चा ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक कदम था, जिसमें जंतर मंतर एवं संसद मार्ग आकर दिल्ली वासियों को कष्ट नहीं देते हुए किसानों ने अपनी पीड़ा सीधे खेत से सरकार तक पहुंचाई.

अधिवेशन में लिए गए फैसलों के एक महीने के बाद गुरुवार सुबह 10 बजे दिल्ली स्तिथ केंद्रीय कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें देश के अलग-अलग प्रांतों से किसान नेता हिस्सा लेंगे.

दिल्ली के प्रेस क्लब में आंदोलन की रूपरेखा का खुलासा किया जाएगा. राजू शेट्टी (महाराष्ट्र), राजाराम त्रिपाठी (छत्तीसगढ़), जसकरन सिंह (पंजाब), कोडिहल्ली चंद्रशेखर (कर्नाटक), रामपाल जाट (राजस्थान), बलराज भाटी (उत्तर प्रदेश) आदि कोर कमेटी के सदस्य मीडिया को इस बारे में जानकारी देंगे.

Featured Video Of The Day
Pushpa 2 Trailer Launch: Patna में पुष्पा 2 के ट्रेलर रिलीज दौरान हो गया भारी बवाल | NDTV India