"BJP ने पिछले MCD चुनावों में किए वादों को पूरा नहीं किया, नए पर यकीन कैसे करें"... आतिशी का आरोप

आप नेता आतिशी ने आगे कहा कि जब पहले के वादों को पूरा नहीं किया गया, तो आज बीजेपी के संकल्प पत्र पर कैसे यकीन कर लें. आज लोगों ने मन बना लिया है कि अरविंद केजरीवाल को MCD में भी लाना है. जब हम 2020 के विधानसभा चुनाव गए तो हमने सबसे पहले अपना रिपोर्ट कार्ड दिया.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं.

दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD Elections 2022) चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता आतिशी (Atishi) ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, 'आज बीजेपी ने मैनिफ़ेस्टों जारी किया है. हम इंतज़ार कर रहे थे कि वो बताए कि पिछले 15 सालों में उन्होंने क्या किया है. लेकिन इनमें से किसी बात को बीजेपी ने नहीं रखा.'

आतिशी ने कहा कि आज हम बीजेपी का रिपोर्ट कार्ड आपके सामने रख रहें हैं. मनोज तिवारी और बीजेपी के पिछले चुनाव 2017 के वायदों का क्या हुआ? मनोज तिवारी ने 2017 में कहा था कि फंड लाएंगे. उसका क्या हुआ? 5 साल में केंद्र ने MCD को एक पैसा नहीं दिया, तो आदेश गुप्ता और मनोज तिवारी बताएं कि कैसे जनता आप पर भरोसा करें?

आतिशी ने कहा, 'दूसरा वादा दिल्ली को ढलाव मुक्त बनाने का किया था, कैसे पूरी दिल्ली को कूड़े में बदल दिया, गली मोहल्ले भर जगह कूड़ा डाला. दिल्ली को कचरा युक्त दिल्ली बना दिया. बीजेपी का वादा था कि तीनों लैंडफिल साइट को हटाएंगे. उससे हाइवे बनाएंगे, लेकिन उनकी ऊंचाई क़ुतुब मीनार से ऊंची हो गई. भलस्वा लैंडफिल साइट पर एक हिस्सा टूट कर गिरा गाजीपुर में दीवार गिर गई. कई लोगों की जान जा सकती थी और भी 16 पहाड़ बनाने की तैयारी की जा रही है.'

उन्होंने कहा, 'नगर निगम के तहत आने वाली सभी सड़कों को RCC करने का वायदा किया था लेकिन आज आप दिल्ली के किसी भी इलाके में जाइए, सड़कों में गड्डे हैं. उन्होंने कहा था कि MCD के सभी पार्कों को विश्व स्तर का बनाएंगे लेकिन आज आप देखिए पार्कों का बुरा हाल है कहीं कुछ काम हुआ भी है तो आम आदमी पार्टी के विधायकों के फंड से.'

आप नेता आतिशी ने आगे कहा कि जब पहले के वादों को पूरा नहीं किया गया, तो आज बीजेपी के संकल्प पत्र पर कैसे यकीन कर लें. आज लोगों ने मन बना लिया है कि अरविंद केजरीवाल को MCD में भी लाना है. जब हम 2020 के विधानसभा चुनाव गए तो हमने सबसे पहले अपना रिपोर्ट कार्ड दिया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमने काम किया है तो वोट दो वर्ना मत दो, उन्होंने भाजपा नेताओं को भी MCD के कामों के बारे में बता सकें.

उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल केजरीवाल शुक्रवार को दिल्ली की जनता को MCD चुनाव को लेकर 10 चुनावी गारंटी देंगे. हालांकि पहले ये गारंटी गुरुवार को घोषित की जानी थी लेकिन लोगों के और सुझाव आने पर अब शुक्रवार ऐलान किया जाएगा. वहीं, मनीष सिसोदिया के सुप्रीम कोर्ट में अधिकारियों के कहना ना मानने को लेकर दिए गए हलफनामे पर आतिशी ने कहा कि जब से ये नए LG आए हैं, उन्होंने पहले दिन से ही दिल्ली सरकार के कामों में अड़ंगा डालने का कोई मौका नहीं छोड़ा, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक जो विभाग दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं. इसके बावजूद विभागों के अधिकारियों को बैठक में बुलाकर धमकाया, ऐसी स्थिति में काम कैसे कर सकते हैं. हमने LG साहब से साथ मिलकर काम करने का आग्रह किया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली MCD चुनाव: AAP ने लॉन्च किया कैंपेन, सुकेश चंद्रशेखर को बताया BJP का स्टार कैंपेनर

"मैं 'जनता का लाडला' हूं.. मिल रहे इस प्यार से BJP परेशान है": अरविंद केजरीवाल

Featured Video Of The Day
Online Gaming Bill 2025 का असर, Team India की Jersey पर अब नहीं दिखेगा 'DREAM 11'