एमएस धोनी ने ₹15 करोड़ की कथित धोखाधड़ी को लेकर पूर्व बिजनेस पार्टनर्स पर दायर कराया मुकदमा

अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ 2017 के बिजनेस डील के सिलसिले में रांची कोर्ट में ये शिकायत दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक स्पोर्ट्स फर्म में अपने पूर्व बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ कथित तौर पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के लिए आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.

अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ 2017 के बिजनेस डील के सिलसिले में रांची कोर्ट में ये शिकायत दर्ज की गई है.

मिहिर दिवाकर ने कथित तौर पर एमएस धोनी के नाम पर दुनिया भर में क्रिकेट अकादमियां खोलने के लिए 2017 में क्रिकेटर के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. लेकिन, शिकायत के अनुसार, वो कथित तौर पर समझौते में उल्लिखित शर्तों पर कायम नहीं रहा.

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey CJI Row: BJP सांसद निशिकांत दुबे के Supreme Court और CJI वाले बयान पर भड़का विपक्ष