हत्या की गुत्थी सुलझाने 'बाबा' पंडोखर सरकार के दरबार में पहुंचा ASI, VIDEO VIRAL होने के बाद सस्पेंड

बमीठा थाना क्षेत्र के ओटा पुरवा में हरीराम अहिरवार की 17 वर्षीय बेटी का शव 28 जुलाई को कुएं में मिला था. इस मामले की पहेली सुलझाने के लिए एएसआई अशोक शर्मा बाबा पंडोखर सरकार के पास पहुंचे थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हत्या की गुत्थी सुलझाने बाबा के पास पहुंचा ASI

मध्य प्रदेश पुलिस के एएसआई को हत्या के मामले की गुत्थी बाबा के यहां सुलझानी उस वक्त महंगी पड़ी जब वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने संज्ञान लेते हुए एएसआई को सस्पेंड करते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया. मामला छतरपुर जिले के बमीठा का है, जहां पदस्त एएसआई अशोक शर्मा एक हत्या के मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए दतिया स्थित पंडोखर सरकार के दरबार मे अर्जी लगाने पहुंच गया

बमीठा थाना क्षेत्र के ओटा पुरवा में हरीराम अहिरवार की 17 वर्षीय बेटी का शव 28 जुलाई को कुएं में मिला था. मृतक के परिजनों ने गांव के युवक रवि अहिरवार,गुड्डा उर्फ राकेश अहिरवार, अमन अहिरवार पर हत्या किए जाने के आरोप लगाए थे. इस मामले की पहेली सुलझाने के लिए एएसआई अशोक शर्मा बाबा पंडोखर सरकार के पास पहुंचे थे, जिस पर पंडोखर सरकार ने कहा कि कुछ नाम हैं, उन नामों में से एक नाम को मैं ना बोलूं तो समझ लो वही है, बाकी नहीं हैं. तुम्हारे रिकॉर्ड में दर्ज होंगे ध्यान से सुनना. रवि अहिरवार, राकेश,अमन, अब ढूंढ लेना कौन है? तुमने उन लोगों को उठाया है, उनसे पूछा है, उनमें से कोई एक है, जिसका मैंने नाम नहीं लिया, उससे ही रहस्य खुलेगा. तुम जितने नाम लिख कर लाए हो उनमें से एक नाम मैंने नहीं बोला, वहीं से सुराग लगेगा. एक व्यक्ति मझगुवां क्षेत्र का होगा, उसी से राज खुलेगा.

Advertisement

इसके बाद एएसआई अशोक शर्मा वापस अपने थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को पूरी बात बताई जिसके बाद थाना प्रभारी ने उस व्यक्ति के परिजन को बुलाया जिसके बारे में पंडोखर सरकार ने बोला था और थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने वीडियो दिखाते हुए 17 वर्षीय मृतिका संजना अहिरवार युवती के चाचा तीरथ अहिरवार को आरोपी मान कर हिरासत में लेते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की जिसके विरोध में ग्रामीणों के साथ परिजन एसपी ऑफिस शिकायत लेकर पहुंच गए और पूरी आप बीती सुनाई जिसके बाद एसपी सचिन शर्मा ने वीडियो के अनुसार एएसआई अशोक शर्मा को सस्पेंड करते हुए बमीठा थाना प्रभारी पंकज शर्मा को लाइन अटैच करते हुए आगे की जांच करने के लिए खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल को जिम्मेदारी दी गई है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: सामने आया अनंत सिंह और Sonu-Monu Gang के बीच Firing का VIDEO | Anant Singh Attack