शादियों में जुट सकेगी पूरी भीड़, सिनेमाहॉल में भी रोक-टोक नहीं-MP में कोविड प्रतिबंध हटे, जानें क्या बदलेगा

मध्‍यप्रदेश सरकार ने राज्‍य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तमाम तरह के प्रतिबंधों को तत्‍काल प्रभाव से पूरी तरह हटा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राज्‍य में अब स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज़, पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे
भोपाल:

मध्‍यप्रदेश सरकार ने राज्‍य में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए तमाम तरह के प्रतिबंधों को तत्‍काल प्रभाव से पूरी तरह हटा दिया है. सरकार ने प्रतिबंधों को हटाए जाने की घोषणा करते हुए कहा, 'कोविड 19 (Covid-19) महामारी के समस्त प्रतिबंध (Covid-19 curbs) हटाए जा रहे हैं. समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे. साथ ही नाईट कर्फ्यू को भी खत्‍म करने का फैसला किया गया है. मुख्‍यमंत्री श‍िवराज स‍िंह चौहान ने सोशल मीडिया प्‍लैटफॉर्म 'कू' पर इससे जुड़ा पोस्‍ट शेयर किया. उन्‍होंने कहा, 'COVID19 संकट क चलते मध्यप्रदेश में लागू किए गए सभी प्रतिबंध आज से हटाने का फैसला हमने किया है. कोविड महामारी पर प्रदेश में अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति है. अब समस्त सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे.'

- कोविड 19 महामारी के समस्त प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं
- समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे
- समस्त चल समरोह निकल सकेंगे. विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे
- नाईट कर्फ्यू नहीं लगेगा
- सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे
- स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज़, पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे
- मेलों में दुकानदार सभी मेले में दुकान लगा सकेंगे, जिनको वैक्सीन की दोनों डोज़ लगी हो
- हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र/छात्राओं तथा समस्त स्टाफ को दोनों डोज़ लगाना आवश्यक है
- सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों डोज़ तथा दर्शकों को कम से कम एक डोज़ लगी हो
- कोविड 19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी करें
- अपील है कि जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आएं तो टेस्ट करवाएं
- समस्त शासकीय सेवकों को दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: 'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे PM Modi