MP : जबलपुर में RTO अधिकारी के ठिकानों पर EOW का छापा, 16 लाख नकद बरामद

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े एक मामले में शहर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के एक अधिकारी और उनकी पत्नी के तीन ठिकानों पर छापा मारकर 16 लाख रुपए नकद बरामद किए और अन्य संपत्तियों का खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तलाशी के दौरान ईओडब्ल्यू ने 16 लाख रुपए नकद, आभूषण और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं.
जबलपुर:

मध्य प्रदेश के जबलपुर में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने आय से अधिक संपत्ति से जुड़े एक मामले में शहर के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के एक अधिकारी और उनकी पत्नी के तीन ठिकानों पर छापा मारकर 16 लाख रुपए नकद बरामद किए और अन्य संपत्तियों का खुलासा किया है. मध्य प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने  अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ईओडब्ल्यू के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि छापे में अधिकारी और उनकी पत्नी के पास आय के ज्ञात स्रोतों की तुलना में 650 गुना अधिक संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. उन्होंने कहा कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिलने के बाद आरटीओ अधिकारी संतोष पॉल और आरटीओ कार्यालय में लिपिक के पद पर काम करने वाली उनकी पत्नी लेखा पाल के घर पर छापेमारी बुधवार देर रात शुरु हुई.

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान ईओडब्ल्यू ने 16 लाख रुपए नकद, आभूषण और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. जांच में दंपति के पास पांच मकान, एक फार्म हाउस, एक कार, एक एसयूवी और दो दोपहिया वाहन मिले. उन्होंने कहा कि छापे की कार्रवाई अभी भी जारी है. वहीं पाल और उसकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: महायुति करेगी वापसी या MVA को मिलेगी सत्ता? | City Center