मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में शानदार जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ''डबल इंजन सरकार'' और लाडली बहना योजना जैसी पहल को दिया. बीजेपी ने चुनाव में 230 सदस्यीय विधानसभा की 163 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस ने 64 सीटें जीती हैं. पार्टी ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी जीत हासिल की है. इन दोनों राज्यों में पहले कांग्रेस का कब्जा था.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एनडीटीवी से कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के लोगों के दिलों में हैं. डबल इंजन सरकार की ओर से किए गए काम, चाहे वह केंद्र में हो या राज्य में, जैसे कि लाडली बहना योजना, ने लोगों के उत्थान और उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद की है. हम सभी ने मिलकर कड़ी मेहनत की है.''
मुख्यमंत्री ने कहा कि, "मैंने हमेशा यह कहा है, और मैं यह बात फिर से कहूंगा, कि मैंने लोगों में कभी भी सत्ता विरोधी भावना नहीं देखी. वे सत्ता समर्थक हैं. कुछ कांग्रेस के लोगों ने लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन लोगों ने हम पर भरोसा किया."
क्या चौहान पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल पर बीजेपी नेता ने कहा, "मैं इस तरह के मामले में निर्णय नहीं लेता. पार्टी हमारी भूमिका तय करती है."
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में हुए चुनाव में 77.82 प्रतिशत मतदान हुआ था. यह 2018 के मतदान प्रतिशत (75.63) से अधिक रहा था. लोगों ने 230 निर्वाचन क्षेत्रों में 2,533 उम्मीदवारों के लिए मतदान किया था.