MP: सतना में गायों को पीट-पीटकर उफनती नदी में धकेला, पुलिस ने दर्ज किया केस

सतना के ताला थाना में पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP : सतना में गायों को पीट-पीटकर उफनती नदी में धकेला
सतना:

भले ही गायों के संरक्षण के लिए भाजपा सरकार लाख दावे करे, लेकिन आए दिन इन गायों की दुर्गति के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सतना में सामने आया है, जिसमें बड़ी ही बेरहमी से गायों को पीट-पीटकर उफनती नदी में धकेल दिया गया. मामले का वीडियो भी सामने आया, जिस पर पुलिस ने भी आरोपियों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई करने का मन बनाया है. 

सतना के ताला थाना में पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धाराओं के तहत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है. बता दें कि ताला थाना क्षेत्र के बिदुरी और घुनसा गांव के बीच स्थित एक रास्ते में पानी रबते के ऊपर से बह रहा था, तभी दर्जन भर से ज्यादा गोवंश रबते के इस पार से उस पार जा रहे थे, तभी दोनों तरफ से ग्रामीण इन गायों को घेर कर बड़ी ही बेरहमी से पीटने लगे. लाठियों से पीट-पीट कर उफनती नदी में कूदने के दिए मजबूर कर दिया. इस घटना से कई गायें नदी में बह गईं.

बेहद ही क्रूरता भरा यह दृश्य पास में खड़े एक युवक ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताई और ऐसे लोगों का मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने भी वीडियो के माध्यम से इस कृत्य को करने वाले लोगों की पहचान करते हुए सभी पर मामला पंजीकृत किया है. मामले की जांच कर आरोपियों पर गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Rohit Arya: मुंबई में किडनैपिंग कांडका संपूर्ण सत्य! | Mumbai Hostage Crisis | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article