MP: नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पर हमला, दो गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के अनुसार आयुष ने पुलिस को बताया कि 7-8 मोटरसाइकिलों पर सवार 10-12 युवकों ने पहले मेरी बाइक रोक दी और मुझ पर चाकू और तलवार से हमला किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आगर मालवा क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ता पर हुआ हमला
भोपाल:

नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर युवक की पिटाई का एक और घटना सामने आई है. पूरा मामला मध्य प्रदेश के आगर मालवा का है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो लोगों को गिरफ्तारी की है. पुलिस अधिकारी के अनुसार पीड़ित युवक बजरंग दल का सदस्य है. घटना में पीड़ित युवक की पहचान आयुष के रूप में की गई है. पुलिस अधिकारी के अनुसार आयुष ने पुलिस को बताया कि 7-8 मोटरसाइकिलों पर सवार 10-12 युवकों ने पहले मेरी बाइक रोक दी और मुझ पर चाकू और तलवार से हमला किया. आयुष का कहना है कि आरोपियों ने पहले उस से पूछा कि क्या उसका नाम आयुष जादम है. जब उसने हां कहां तो सभी लोग उसपर टूट पड़े.

आयुष ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने नूपुर का समर्थन करने पर सिर कलम करने तक की धमकी दी है. पुलिस ने मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू क दी है. बता दें कि इस घटना के बाद शहर में तनाव की स्थिति बन गई है. पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने बताया कि दो पक्षों में तीन दिन पहले ही किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों में समझौता भी हो गया था. आज दोपहर में फिर विवाद हुआ प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर ये हमला हुआ है. 

Advertisement

Advertisement

गौरतलब है कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बिहार में सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों से कई हैरान करने वाली घटनाएं सामने आई थी. ताजा मामला बिहार और राजस्थान का था. बिहार में जहां नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट को लेकर दो युवक आपस में भिड़ गए. वहीं, राजस्थान के अजमेर में एक वकील को सिर कलम करने तक की धमकी तक मिल गई थी. बात अगर बिहार की घटना की करें तो मामला भोजपुर के आरा का था. इस घटना में शामिल युवक को पुलिस ने मंगलवार की शाम को हिरासत में ले लिया था. मामले की जांच कर रही ही पुलिस के अनुसार आरोपी युवक ने नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ दिन पहले ही एक सोशल मीडिया पोस्ट लिखा था. मामला तब बढ़ गया जब एक दूसरे युवक ने इसी पोस्ट पर एक कमेंट कर दिया था. इस कमेंट को लेकर ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई जो बाद में झगड़े में बदल गई थी. अधिकारी के अनुसार मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया था.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Australia 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया
Topics mentioned in this article