“ऐसी घटनाओं के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराना गलत”: उदयपुर हत्याकांड पर NDTV से बोले सांसद अर्जुन लाल मीणा

उदयपुर हत्याकांड पर बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैं इस घटना की पुरजोर शब्दों में निंदा करता हूं, अपने इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. घटना में दो दोषियों को पकड़ा गया है. लेकिन इसके पीछे और भी लोगों का हाथ हो सकता है इसकी तह में जाया जाए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बीजेपी सांसद ने शांति बनाए रखने की अपील की

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या से देश का हर नागरिक आहत नज़र आ रहा है. ऐसे में इस घटना पर देश के नेता भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करा रहे हैं. उदयपुर हत्याकांड पर बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि मैं इस घटना की पुरजोर शब्दों में निंदा करता हूं, अपने इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. घटना में दो दोषियों को पकड़ा गया है. लेकिन इसके पीछे और भी लोगों का हाथ हो सकता है इसकी तह में जाया जाए. एनआईए की टीम वहां पहुंची हुई है देखते हैं आगे उसका क्या रिजल्ट आता है.

इसके साथ ही बीजेपी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा कि इसकी तह में जाकर जो सहयोग करने वाले लोग हैं उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. राज्य की सरकार ने घटना घटित होने के बाद कार्रवाई की है यह अच्छी बात है. लेकिन जब उससे पूर्व पुलिस के संज्ञान में यह बात आई थी. तब कन्हैयालाल ने प्रार्थना पत्र दिया था कि मुझे धमकी मिल रही है और जिस तरह से 17 तारीख का वीडियो दरिंदों ने जो वायरल किया है. उस पर अगर पुलिस ने संज्ञान लिया होता तो इस तरह की घटना नहीं घटती.

ये भी पढ़ें: Udaipur Murder: कन्‍हैयालाल की शवयात्रा में उमड़ा लोगों का हुजूम, लगे नारे

उन्होंने कहा कि हिंदू- मुस्लिम को लेकर जो घटना हुई है उसको लेकर जो बात कही जा रही है यह तो उनकी बात है. लेकिन ऐसी घटना के लिए बीजेपी की नीतियों को जिम्मेदार ठहराना तो गलत है. यह सब सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए कहा जा रहा है. नूपुर शर्मा जी का क्या बयान था क्या नहीं था वो तो बहुत पुरानी बात है. बच्चे ने जब गलती से उसको हटा भी लिया तो फिर यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

VIDEO: देश प्रदेश : उदयपुर हत्‍याकांड की जांच के लिए पहुंची NIA की टीम, टेरर एंगल से करेगी जांच

Featured Video Of The Day
Himachal Flash Flood: मनाली में करोड़ों का रिसॉर्ट व्यास नदी में ऐसे बह गया, देखिए Ground Report