दिल्ली में होमवर्क नहीं करने पर मां ने बच्ची के हाथ-पैर बांधे, तपती धूप में छत पर लिटाया

सबसे पहले, सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि वीडियो 2 जून के करावल नगर इलाके का है, बाद में जांच के दौरान पुलिस के पता चला कि वीडियो खजूरी खास इलाके का है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वायरल वीडियो से ली गई फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली में एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है, जिसमें छोटी सी बच्ची को छत पर धूप में हाथ पांव बांधकर लिटा रखा है. पुलिस (Delhi Police)) को जानकारी मिली थी कि वीडियो करावल नगर क्षेत्र का है, पुलिस ने उस इलाके में छानबीन की, लेकिन पुलिस को वहां पर कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे साबित हो कि वीडियो करावल नगर का है.

हालांकि बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि वीडियो तूकमीरपुर गली नंबर 2 का है, जो खजूरी खास इलाके का है. पुलिस को बच्चे की मां ने बताया कि बच्चे ने स्कूल का होमवर्क नहीं किया था, इसलिए उसको 5 से 7 मिनट की मैंने सजा दी थी और बाद में बच्चे को छत से नीचे ले आई थी.

पुलिस ने एक ट्वीट कर कहा है कि इस मामले में उचित कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

सबसे पहले, सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि वीडियो 2 जून के करावल नगर इलाके का है, बाद में जांच के दौरान पुलिस के पता चला कि वीडियो खजूरी खास इलाके का है.

जिस तरीके से बच्ची तड़पती नजर आ रही है, ये सवाल खड़े कर रही है कि जिस भयकंर गर्मी में बड़ों-बड़ों के पसीने छूट रहे हैं. वहां इस छोटी सी बच्ची को कैसे उसकी माँ चिलचिलाती गर्मी में छत पर ऐसे लिटा सकती है?

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai