बेटा रहता अमेरिका में, चंडीगढ़ में अकेली रह रही मां को लुटेरों ने बनाया शिकार, लाखों का उड़ाया सामान

महिला के बयान के अनुसार उसे बदमाशों ने बंधक बनाया फिर जबरन चूड़ियां उतारी. महिला की शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
चंडीगढ़:

चंडीगढ़ सेक्टर 27 में एक बुजुर्ग महिला के घर लूटपाट की गई है. जानकारी के अनुसार महिला घर में अकेली रहती थी और इसका फायदा उठाते हुए 4 लुटेरे घर में घुस आए. लुटेरों ने चाकू दिखाकर महिला को बंधक बना लिया. ये घटना सुबह 3 बजे की है. महिला के अनुसार बदमाश घर में रखे गहने और पैसे लूटकर ले गए. बदमाशों के फरार होने के बाद पीड़िता ने पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दी. अपना बयान दर्ज करते हुए पीड़िता ने बताया कि उसका बेटा अमेरिका में रहता है और वो लंबे समय से अकेली रह रही है. 

बयान के अनुसार बदमाशों ने पहले महिला को बंधक बनाया फिर जबरन चूड़ियां उतारी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची हैं. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

चंडीगढ़ में क्लब के बाहर धमाका

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 स्थित एक क्लब के बाहर आज सुबह लगभग 4 बजे दो युवकों द्वारा धमाका किए जाने की घटना सामने आई. जानकारी के अनुसार, दो युवकों ने क्लब के बाहर बम फेंके, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
धमाके की आवाज सुनकर इलाके में मौजूद लोग बाहर निकले और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और अन्य जांच टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह बम था या फिर कोई अन्य विस्फोटक पदार्थ था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक एक्सपर्ट और अन्य जांच एजेंसियां मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. क्लब के सुपरवाइजर पुराण ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धमाके की तेज आवाज सुनकर जब वह बाहर आए तो उन्होंने देखा कि चारों ओर धुआं फैला हुआ था. धमाके की आवाज आने के बाद जब हम बाहर आये तो देखा कि सब कुछ टूटा पड़ा था. इसके बाद लोगों ने बताया कि दो लोग बाइक पर आए थे और उन्होंने बम फेंका. सुपरवाइजर ने आगे कहा कि इस धमाके में हमारा फ्रंट गेट टूट गया है.

Video : ट्रैकिंग हादसे की होगी मजिस्ट्रेट जांच

Featured Video Of The Day
Imran Khan Death Rumor: इमरान की 'हत्या' पर चल गईं गोलियां ! | Syed Suhail | Pak Protest
Topics mentioned in this article