बरेली: आशिकी में बाधा बन रही थी ढाई साल की बेटी! मां ने छत से फेंककर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कलयुगी मां ने अपनी ही बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. हैवान मां ने अपनी 2 साल की बेटी को छत से फेंक दिया और इसे हादसा बताकर बच्ची के शव को दफन भी करवा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यूपी में बच्ची की हत्या...
बरेली:

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक कलयुगी मां की हैवानियत सामने आई है. अपनी करतूत छिपाने के लिए उसने अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, ये मामला सीबीगंज थाना क्षेत्र से सामना आया है, जहां एक मां ने अपनी बेटी को ही छत से फेंक दिया. बच्ची की मौत हो जाने के बाद मां ने हादसा बताकर बच्ची का शव दफना दिया, लेकिन बच्ची के पिता को मां पर शक था और फिर मामले का खुलासा हो गया.

महिला के पति के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा, जिससे सच सामने आया. पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से संबंध हैं, जिससे वह अक्सर फोन पर बात करती थी. साथ ही वह अक्सर उससे मिलती थी. उसकी बेटी काफी तेज थी और वह मां पर नजर रखकर पिता को इशारों में बातें बता देती थी. इसी से परेशान होकर महिला ने बच्ची को 21 नवंबर को छत से फेंक दिया और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.

महिला के पति को  सीसीटीवी फुटेज मिला हैं. सीसीटीवी फुटेज में बच्ची छत से गिरती हुई दिखाई दे रही है. बच्ची के पिता ने अपनी पत्नी पर हत्या करने और सबूत मिटाने की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिला को हिरासत में ले लिया है और महिला से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Varchasva EP 5: शास्त्री जी का जय जवान जय किसान और ट्रंप की टैरिफ धमकी | Trump Tariff War | India