'मां... मुझे माफ करना': मेडिकल स्टूडेंट ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट में बताई मौत की वजह

सुसाइड नोट देखने के बाद छात्र क परिजनों ने पुष्टि की कि ये सुसाइड नोट छात्र ने ही लिखे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र का शव मंगलवार रात को उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

Advertisement
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

असम के सिलचर में मंगलवार रात मेडिकल के अंतिम वर्ष के एक छात्र को उसके घर की छत से लटका हुआ पाया गया. 24 साल के छात्र सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. पुलिस ने बताया कि छात्र ने रात करीब 10 बजे तारापुर स्थित अपने आवास पर फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के आधे घंटे के बाद पुलिस की टीम पहुंची.

छात्र के कमरे से दो नोट बरामद हुए जिसमें उसने बताया कि वह अवसादग्रस्त है और उसने अपनी मां से माफी मांगी है. नोट में छात्र ने मां से माफी मांगी है. नोट में लिखा है कि वह गंभीर अवसाद में था और उसकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. अधिकारी ने कहा कि इन सुसाइड नोट की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

सुसाइड नोट देखने के बाद छात्र क परिजनों ने पुष्टि की कि ये सुसाइड नोट छात्र ने ही लिखे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिकित्सा पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र का शव मंगलवार रात को उसके कमरे में फंदे से लटका पाया गया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

सिलचर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के साथी छात्रों ने 24 वर्षीय छात्र के बारे में बताया कि वो पढ़ने में अच्छा था, हालांकि, वो किसी से बातचीत नहीं करता था. काफी अलग-थलग रहता था.


 

Featured Video Of The Day
J&K Assembly Elections 2024: पहले दौरान में 61.1 प्रतिशत वोटिंग के क्या हैं मायने?