लखनऊ:
पुलिस ने उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास एक महिला के खिलाफ अपनी एक साल की बेटी को बेरहमी से पीटने का मामला दर्ज किया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. दो वायरल क्लिप में से एक में महिला अपनी एक साल की बेटी को घर के सामने दलदल में फेंक देती है, वहीं दूसरे में वो घर के सामने कंक्रीट के फर्श पर रेंगती हुई बच्ची पर चप्पलों की बारिश करती दिखाई देती है.
पुलिस ने कहा कि वीडियो जसरूप नगर गांव का है और एक व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किए जाने पर देखा गया है, जिसमें आमतौर पर स्थानीय समाचार होते हैं.
किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 (क्रूरता के लिए) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच सब इंस्पेक्टर को सौंपी गई है.