महाराष्ट्र के पंढरपुर में मां और बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर अहम सबूत जुटाए हैं. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि मां-बेटे की हत्या एक धारदार हथियार से की गई है. पुलिस ने मृतकों की पहचान सुरेखा और लखन के रूप में की है.
अभी तक हुई जांच में पता चला है कि मां-बेटे पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है. शव को देखने के बाद ये साफ है कि हमलावर ने लखन की पीठ और सिर पर जबकि सुरेखा की गर्दन और सिर पर तेज हमला किया है. हमलावर कौन है और इस हत्या के पीछे का मकसद क्या है ये अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.