मार मारके भूत बना दूंगी... : पार्किंग विवाद में मां-बेटी ने जमकर काटा बवाल, वीडियो वायरल

कार पार्किंग को लेकर दो महिलाओं और एक व्यक्ति के बीच तीखी बहस हुई, जो बाद में गाली-गलौज में बदल गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कार पार्किंग विवाद को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो राजधानी दिल्ली का है, जहां पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच तीखी बहस और विवाद हुआ. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच हुए तकरार को कैमरे में कैद किया गया है. पार्किंग विवाद के दौरान महिलाओं ने गाली-गलौज की.

तीखी बहस के दौरान महिला ने कहा, 'तुम जैसे दसों को मैं मार सकती हूं और मार-मार के भूत बना दूंगी. किसी महिला से ऐसे बात करते हैं? मैं तो आराम से बात कर रही थी और तुम हो कि बदतमीजी पे उतरे हो. तू अगर किसी लेडी से गलत बात करेगा न, तो सीधा जेल जाएगा. मैं तुझे अंदर भिजवा दूंगी. बेहतर है कि पतली गली से निकल ले.'

वीडियो में एक व्यक्ति यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि आपने गाड़ी गलत जगह पार्क की है. उसे हाथ न लगाएं. क्या यही संस्कार आपने सीखे हैं? आपने गाड़ी गलत तरीके से खड़ी की है और अब महिला होने का फायदा उठा रही हैं. आप गाड़ी क्यों नहीं हटा रही हैं?

Featured Video Of The Day
AAP का Vote को लेकर पलटवार, BJP और EC पर वोट कटवाने का आरोप, Congress पर साधा निशाना | AAP vs BJP