मकर संक्रांति पर एक करोड़ से अधिक लोग सूर्य नमस्कार करेंगे: आयुष मंत्री सोनोवाल

आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मकर संक्रांति पर होने वाला सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कोविड-19 के समय अधिक प्रासंगिक है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मंत्री ने कहा कि सूर्य नमस्कार शक्ति और प्रतिरक्षा का निर्माण करता है, यह कोरोना को दूर रखने में सक्षम है
नई दिल्ली:

आयुष मंत्रालय 14 जनवरी को 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के तहत वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है और 75 लाख के लक्ष्य की तुलना में एक करोड़ से अधिक लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है. आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मकर संक्रांति पर होने वाला सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कोविड-19 के समय अधिक प्रासंगिक है.

मकर संक्रांति पर सूर्य भगवान को जल चढ़ाते हुए करें इन मंत्रों का जाप

उन्होने कहा, ''यह एक सिद्ध तथ्य है कि सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति और प्रतिरक्षा का निर्माण करता है और इसलिए यह कोरोना वायरस को दूर रखने में सक्षम है. हमने कार्यक्रम में 75 लाख लोगों के भाग लेने का लक्ष्य रखा है, लेकिन पंजीकरण और हमारी तैयारियों को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि एक करोड़ से अधिक लोग इसमें शामिल होंगे.''

हैदराबाद में पतंग बेचने वालों को मकर संक्रांति से पहले अच्छी बिक्री की उम्मीद

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बोल पर बवाल, NDTV की खबर पर मुहर | Kachehri
Topics mentioned in this article