आयुष मंत्रालय 14 जनवरी को 'आजादी का अमृत महोत्सव' समारोह के तहत वैश्विक सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार है और 75 लाख के लक्ष्य की तुलना में एक करोड़ से अधिक लोगों के इसमें शामिल होने की उम्मीद है. आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बुधवार को डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मकर संक्रांति पर होने वाला सूर्य नमस्कार प्रदर्शन कोविड-19 के समय अधिक प्रासंगिक है.
मकर संक्रांति पर सूर्य भगवान को जल चढ़ाते हुए करें इन मंत्रों का जाप
उन्होने कहा, ''यह एक सिद्ध तथ्य है कि सूर्य नमस्कार जीवन शक्ति और प्रतिरक्षा का निर्माण करता है और इसलिए यह कोरोना वायरस को दूर रखने में सक्षम है. हमने कार्यक्रम में 75 लाख लोगों के भाग लेने का लक्ष्य रखा है, लेकिन पंजीकरण और हमारी तैयारियों को देखते हुए, मुझे उम्मीद है कि एक करोड़ से अधिक लोग इसमें शामिल होंगे.''
हैदराबाद में पतंग बेचने वालों को मकर संक्रांति से पहले अच्छी बिक्री की उम्मीद