Corona Update : 5,443 नए कोरोना केस मिले, पिछले 24 घंटे में 26 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा अपडेट आंकड़ों के अनुसार 26 और मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केरल में दर्ज किए गए 12 मामले भी शामिल हैं. वहीं, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,443 नए मामले सामने आए हैं.  

Advertisement
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,443 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,53,042 हो गई है, जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 46,342 पर पहुंच गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत कोविड से हुई है. अब मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,429 हो गई है. इनमें संक्रमण से मौत की पुष्टि के बाद केरल में दर्ज किए गए 12 मामले भी शामिल हैं.

मंत्रालय ने कहा कि एक्टिव मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.71 प्रतिशत हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 126 का इजाफा हुआ है. मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.61 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.73 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,39,78,271 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Advertisement

मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक 217.11 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 14 लोगों की मौत हुई है, उनमें महाराष्ट्र के पांच और छत्तीसगढ़, हरियाणा व केरल के एक-एक मरीज शामिल हैं. 

ये भी पढ़ें:- 
koffee with karan season 7: आर्यन खान की गिरफ्तारी पर गौरी खान ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- उससे बुरा कुछ हो नहीं सकता था... 
सर्दी-जुकाम में इसकी चाय पीने से गले की खराश हो जाती है ठीक, नाक का बहना भी जाता है रुक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
'हिन्दू समाज को हिंसक...'- राहुल गांधी के बयान पर पीएम मोदी ने जताया ऐतराज
Topics mentioned in this article